
।
प्रदीप श्रीवास्तव
जसपुर।
एंकर – जसपुर नगर के बाजार चौक सब्जी मंडी चौक एवं विश्नोई मंदिर के सामने हाईकोर्ट के आदेश पर तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी पुलिस बल के साथ अवैध अतिक्रमण को हटाने पहुॅचे नगर पालिका प्रशासान द्वारा दुकानो के आगे अतिक्रमण करने वाले व्यापारियो के 1000 हजार रूपये के चालान काटने के चलते व्यापारी भड़क गये। सूचना पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुॅच गये जहॉ अध्यक्ष तरूण गहलौत ने तहसीलदार से वार्ता कर व्यापारियो के चालान ना काटने की बात कही।

तहसीलदार शुभांगनी ने हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए अतिक्रमणकारियो को हटाने और चालानी कार्यवाही करने की बात कही।

वही व्यापार मंडल ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी से बात कर दुकानो के आगे निशान लगाने की बात कही। तहसीलदार शुभंागनी ने बताया कि शिकायतकार्ताओ द्वारा अतिक्रमण किये जाने की सूचना दी गई थी जिस पर हाईकोर्ट के अतिक्रमण हटाने के आदेश किये गये है उन्होने अतिक्रमणकारियो को दो दिन में स्वंय अतिक्रमण हटाने का समय दिया!







