बड़मा पट्टी मे आयोजित कृषि पर्यटक मेले मे पहुँचे पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा.*

*{सैनिक स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर वेटरनरी कॉलेज खोलने का मंत्री सौरभ बहुगुणा ने दिया सुझाव}*

रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के एक दिवसीय दौरे पर पहुँचे सूबे के पशुपालन एंव जनपद प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने आज बड़मा पट्टी के दिगधार थाती में आयोजित तीन दिवसीय प्रथम कृषि पर्यटन एवं सांस्कृतिक विकास महोत्सव मे की शिरकत….



आपको बता दे कि जनपद रुद्रप्रयाग के विकास खण्ड जखोली क्षेत्र की बड़मा पट्टी मे पहली बार बड़मा महोत्सव का आयोजन किया गया हैँ,
आज मेले के दूसरे दिन प्रदेश के पशुपालन दुग्ध विकास,कौशल विकास एवं सेवायोजन मंत्री सौरभ बहुगुणा,पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड भगत सिंह कोश्यारी,जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह,विधायक केदारनाथ शैलारानी रावत,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र छात्राओं, महिला मंगल दलों द्वारा शानदार सांस्कृतिक लोक गीतों की प्रस्तुति देकर मेले की रौनक बढ़ाई.
प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा ने क्षेत्रीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मेले हमारी विरासत हैं और इनको जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी।इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में प्रस्तावित सैनिक स्कूल पर चल रहे विवाद को उच्च स्तर पर उठाने का आश्वासन भी स्थानीय जनता को दिया।साथ ही उन्होंने सैनिक स्कूल के लिए प्रस्तावित भूमि पर वेटरनरी कॉलेज खोलने का सुझाव भी मंच से पेश किया।इसके लिए उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को सर्वे एवं प्रस्ताव तैयार कर पेश करने को कहा।


पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित हो रहे भव्य मेलों के साथ में स्थानीय संस्कृति एवं भाषा का विकास होना भी जरूरी है। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोगों को अपनी बोली एवं भाषा आने वाली पीढ़ियों को जरूर सिखाने की अपील भी की।
पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने युवाओं को नशे से दूर रहने की अपील करते हुए अभिभावकों को बच्चों को नशे से दूर रखने पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया।
केदारनाथ विधायक का शैलारानी रावत ने पहली बार बड़मा पट्टी में आयोजित भव्य मेले की सराहना करते हुए मेला समिति को 51 हजार रुपए की सहयोग राशि देने की घोषणा की,उन्होंने इस मेले को सांस्कृतिक कार्यक्रमों तक सीमित न रखने एवं मेले के माध्यम से स्थानीय महिलाओं एवं आर्थिक के उत्थान के प्रयास करने की अपील भी की।


जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने महोत्सव में पहुंची मातृशक्ति की सराहना करते हुए कहा कि मात्र शक्ति हमारे प्रदेश की रीढ़ हैं।महिलाओं के उत्थान के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार लगातार प्रयास कर रही है
जिला अध्यक्ष भाजपा महावीर पंवार ने 22 जनवरी को श्री राम भगवान को समर्पित कर दीपावली की भांति त्योहार मनाने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *