टनकपुर (चंपावत)
आयुक्त, कुमाऊं दीपक रावत ने जनपद चंपावत भ्रमण के दौरान चंपावत जिले के टनकपुर क्षेत्रान्तर्गत लन्धोर से कढोल एवं कढोल से चार किलोमीटर पैदल चलकर बाबा ब्यानधूरा के किए दर्शन साथ मे जिलाधिकारी चंपावत नवनीत पाण्डे भी रहे मौजूद प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 14 जनवरी मकर संक्रांति से 22 जनवरी को श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम तक प्रदेश में दीपावली की भाति ही विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देशों के क्रम में रविवार को आयुक्त, कुमाऊं दीपक रावत ने उत्तरायणी पर्व पर दिन रात चलने वाले श्री बाबा ब्यानधूरा मेले का शुभारंभ करते मंदिर मे पूजा अर्चना कर जनपद वासियों की सुख , समृद्धि हेतू प्रार्थना की।
इस दौरान उन्होंने लन्धोर से कढोल की यातायात एवं कढोल से चार किलोमीटर बाबा ब्यानधूरा तक पहुंचने वाले पैदल रास्ते की व्यवस्थाओ का किया स्थलीय निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्रामीणो ने आयुक्त दीपक रावत एवं जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे का फुल मालाओ से स्वागत किया तथा कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जन-समस्याऐ रखी जिसमे लढोर में डाडा हेतु आवा-जाही संपर्क झूलापुल,लन्धोर से कढोल तक यातायात व्यवस्था हेतु सड़क मार्ग निर्माण,मंदिर परिसर में पानी,विद्युत व्यवस्था,पैदल रास्ते की मरम्मत,बेहतर संचार व्यवस्था,मेला मैदान का सौन्दर्यीकरण, बाबा ब्यानधूरा से सैनापानी तक पैदल मार्ग की मरम्मत कार्य, के अलावा मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ के अनुरूप जन सुविधाओ को बढ़ाने की बात रखी जिस पर आयुक्त ने सम्बंधित अधिकारिंयो को स्थलीय निरीक्षण करने के उपरांत समस्याओ का तत्काल समाधान करने हेतु डीपीआर बनाते हुए प्रस्तुत करने के निर्देश दिए , ताकि अगले साल होने वाले आयोजित मेले तक सभी समस्याओं का समाधान किया जा सके, दीपक रावत ने कहा की अच्छी व्यवस्था होने से जहा पर्यटन बढेगे वही स्थानीय ग्रामीणो को स्वरोजगार भी उपलब्ध होगा।आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान लन्धोर में वन चोकी का स्थलीय निरीक्षण,खाल – नोलो को देखा व संबंधित क्षेत्रीय वनाधिकारी को वन चोकी को सुव्यवस्थित एव स्थानीय चाल-खाल नोलो को व्यवस्थित स्वरूप रखने के निर्देश दिए।
इस दौरान आयुक्त ने श्रद्धालुओं , स्थानीय महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों से वार्तालाप करते हुए क्षेत्र की तमाम जानकारी ली श्रद्धालुओ ने भी इस दौरान श्री ब्यानधुरा बाबा जी आवश्यक व्यवस्था को लेकर आयुक्त को अवगत कराया इसके उपरांत आयुक्त श्री ब्यानधुरा बाबा जी के दर्शन कर आठ किलोमीटर पैदल चलकर वापस सेनापानी पहुंचे, जहां पर शिव भक्त चंपावत द्वारा लगाए गए भंडारे के समिति के सदस्य ने जोरदार स्वागत किया।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी आकाश जोशी, क्षेत्रीय वनाधिकारी, तहसीलदार, कानूनगो , के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी, स्थानीय ग्रामीण ,जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।