पीड़ित महिलाओं के लिए बड़ा सहारा होगा वन स्टॉप सेंटर, हर सुविधा मुहया करेंगी सरकार…. ।

बाल विकास द्वारा संचालित होने वाले वन स्टॉप सेंटर का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण

हरिद्वार के बहादराबाद जमालपुर खुर्द मे महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित होने वाले वन स्टॉप सेंटर का कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने किया लोकार्पण ।


कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने सेंटर का लोकार्पण करते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा व सम्पूर्ण विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। अब महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। वन स्टॉप सेंटर कठिनाइयों का सामना कर रहीं महिलाओं के लिए सिंबल का काम करेगा।
विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर में पीड़ित महिलाओ को रहने, उनके कानूनी सहायता, कौसलिंग आदि एक चाट के निचे मौजूद रहेगी वही स्वरोजगार के लिए महिलाओं की पूरी मदद की जाएगी।

कौशल विकास योजना के तहत भी प्रशासन की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी। वन स्टॉप सेंटर महिलाओं की सुरक्षा व सशक्तिकरण के लिए महत्वपूर्ण है। विशिष्ट अतिथि कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि वन स्टॉप सेंटर नारी शरणालय की तरह काम करेगा। इसमें पीड़ित महिला के लिए पांच दिन ठहरने की व्यवस्था होगी और महिला को आत्मनिर्भर बनाने मे भी यह सेंटर सहयोग करेगा।

आइये जाने क्या है वन स्टॉप सेंटर को :: किस तरह मिलेंगी महिलाओ को सहायता

इस सेंटर में घरेलू हिंसा, लैंगिक हिंसा, बलात्कार, दहेज उत्पीड़न, तेजाब, डायन/टोनही के नाम पर प्रताड़ित, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न, अवैध मानव व्यापार, बाल विवाह, लिंग चयन, भ्रूण हत्या तथा सती प्रथा आदि से पीड़ित सभी वर्ग की महिलाओं को सलाह, सहायता, मार्गदर्शन और संरक्षण दिया जाएगा।इस केन्द्र में घर के भीतर और बाहर अथवा किसी भी रूप में पीड़ित व संकटग्रस्त महिलाओं को एक ही छत के नीचे एकीकृत रूप से विभिन्न प्रकार की सुविधा एवं सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। किसी भी रूप में पीड़ित महिलाओं और बालिकाओं को जरूरत के अनुसार सभी प्रकार की आपात कालीन सुविधा तत्काल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। अन्य श्रेणी की जरूरतमंद महिलाओं को चिकित्सा, विधिक सहायता, मनोवैज्ञानिक सलाह, मनोचिकित्सा परामर्श की सुविधा मिलेगी। आश्रय की जरूरत वाली संकट ग्रस्त महिलाओं को इस सेंटर के माध्यम से अल्पकालीन आवास गृह, नारी निकेतन तथा बालिका गृह में रखने के लिए जरूरी कार्य भी किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *