नैनीताल में गुलदार के आवासीय इलाकों और घरों के आंगन में चहलकदमी का वीडियो
सी.सी.टी.वी.फुटेज सामने आया है। लोगो के अनुसार गुलदार पालतू और स्ट्रीट कुत्तों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार रहे हैं। गुलदार की बेखौफ आवाजही ने स्थानीय लोगो की चिता बड़ा दी है! लोगों लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग कर रही है।
आपको बता दें की नैनीताल के मल्लीताल स्थित धूप कोठी क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुआ है
। यहां गुलदार बेखौफ होकर पहले लिंटर में मंडराता है और फिर सीढ़ियों के रास्ते
घरों से होते हुए आगे निकलता दिख रहा है। ये
गुलदार मार्शल कॉटेज के एक रिहायशी क्षेत्र में
मकान के आंगन में खेल रहे पालतू कुत्ते पर
हमला कर उसे मार डालता है। इन घटनाओं के
बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
लोग अब क्षेत्र में हल्ला गुल्ला कर गुलदार को
भगा रहे हैं। लोगों ने वन विभाग से गुलदार को
अविलम्ब पकड़ने की मांग की है। नैनीताल के
कई हिस्सों में गुलदारों ने यही हाल कर रखा है।
विभाग शाम को अंधेरा होते ही पटाखे फोड़बे के साथ अनेको तरीके आजमा रहे है, ताकि गुलदार को जंगल की तरफ जंगल की तरफ खदेड़ जा सके ।