अथक प्रयासों और बलिदानों के बाद अयोध्या के राम मंदिर बना और भगवान राम की भव्य रूप से मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाने के बाद समूचे देश से लोग रामलला और मंदिर की भव्यता को देखने के लिए लोग अपना रुख अयोध्या के कर रहे है,जहाँ अत्यधिक भीड़ होने के चलते सरकार रोस्टर के माध्यम से दर्शन कराने का विचार किया है, इसके तहत देवभूमि उत्तराखंड के लोगों को पहले दर्शन करने का सौभाग्य मिला है, जहां आज पूरे उत्तराखंड से 1607 श्रद्धालु भगवान राम के दर्शन करेंगे!
नैनीताल जिले से पूर्व दर्जा मंत्री प्रकाश हरबोला के नेतृत्व में लोग अयोध्या दर्शन के लिए एकत्र हुए, जिनका भाजपा के जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा के रविंद्र बाली ने रामनाम का पट पहनाकर रवाना किया इस दौरान प्रकाश हरबोला ने कहा की ये हमारा सौभाग्य है की आज हमने बाबा राम मंदिर को बनते हुए देखा और भगवान राम को उसे मंदिर में स्थापित होते हुए भी देखा है और आज हम उनके दर्शन करने जा रहे हैं, लेकिन हमारे पूर्वजों ने जो संघर्ष और बलिदान इस राम मंदिर को बनाने के लिए दिए आज हमें सौभाग्य मिला है की भगवान राम के दर्शन करने के साथ उन बलिदानी पुण्य आत्माओं को सरयू नदी में श्रद्धांजलि अर्पित करें !