नीरज कण्डारी(चमोली )
आज गुरुवार देर रात से मौसम ने करवट लेने के बाद गढ़वाल और कुमाऊं के कई जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कही-कही भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है।कुमाऊं में जसपुर, रुद्रपुर, खटीमा और गढ़वाल में चमोली, पौड़ी सहित कई जिलों में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है।
चमोली के जोशीमठ क्षेत्र की ऊंचाई वाले स्थान औली बद्रीनाथ हेमकुंड केदारनाथ,तुंगनाथ साहिब एवं नीति घाटी में जबरदस्त बर्फबारी शुरू हो चुकी है। वहीं अब निचले ग्रामीण इलाकों में भी बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी शुरू होने लग गई है। एक बार फिर से पूरा चमोली सीमांत वर्ती क्षेत्र भीषण ठंड की चपेट में आ चुका है आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है ।