उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां सीनियर आईएफएस अधिकारी पर महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करवाया है. बताया जा रहा है की सीनियर आईएफएस अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड में तैनात थे, जहां से उन्हें हटा दिया गया है. मुकदमा देहरादून के राजपुर थाने में दर्ज हुआ है.
उत्तराखंड के सीनियर आईएफएस अधिकारी सुशांत पटनायक पर मुकदमा दर्ज हो गया है अस्प्को बता दें की पिछले दिनों सुशांत पटनायक पर युवती से छेड़छाड़ के आरोप लगे थे विभागीय हड़कंप मच गया था उक्त मामले में जहां एक तरफ देहरादून जिलाधिकारी के स्तर पर इसकी जांच शुरू की गई तो वहीं अब पुलिस ने भी इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया देखने वाली बात यह है की युवती ने पुलिस से भी इसकी शिकायत की गई थी. ऐसे में खबर है कि पुलिस ने प्राथमिक जांच करने के बाद प्रकरण पर अब मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले में अब पुलिस भी मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच को आगे बढ़ाएगी.देहरादून के एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि एक दिन पहले ही पीड़ित युवती ने पुलिस को तहरीर दी थी. युवती की तरफ से पुलिस को कुछ सबूत भी दिए गए थे. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने फौरन मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं.