क्वींस सिनियर सेकेण्डरी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को भावपूर्ण विदाई दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री प्रबंधक महोदय आर० पी० सिंह, प्रबंधिका लिली सिंह, प्रशासनिक अधिकारी श्री – विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशानिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डा ० • बी ०बी० पांडे, मुख्य अतिथि श्री इंद्र मोहन अरोरा सलाहकार प्रशिक्षक, स्कूल के मुख्य छात्र, छात्रा एवं विद्यार्थियों के मंत्रोच्चारण के साथ दीप प्रज्जवलित कर किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा 11वीं के छात्र गगनदीप, छात्रा पलक सनवाल दवारा किया गया। प्रबंधक महोदय ने उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया !
प्रधानाचार्य बी बी पांडे ने बच्चों को प्रेरणाप्रद भाषण दिये उन्होने बताया की विषम परिस्थितियों में हमें कभी पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उनसे लड़कर आगे बढ़ना चाहिए, उन्होंने यह भी बताया की बच्चों को मानसिक और भावात्मक दोनो तरफ से विकास होना चाहिए ताकि उनकी सोच सकारात्मक हो और उन्होने बच्चों को स्वास्थय संबंधी सलाह भी दी और संतुलित भोजन खाने को कहा।
प्रधानाचार्या और प्रबंधक महोदय द्वारा विदाई समारोह में 12वीं के विद्यार्थियों को उपहार दिये गये। 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा मोम्बत्ती जलाकर उन्हें भविष्य में उजाले की और अग्रसित होने की प्रेरणा दी गयी तथा उनके लिये अध्यापिकाओं द्वारा सुन्द्र गीत प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन किया गया।
विदाई ताज (मसि फेयरवेल) कोमल कोरंगा ( मस्ट्रि फेयरवेल) करण सिंह को मिला।