*वर्कशॉप में काम करते हुए पाये गये दो नाबालिक*
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़, श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में पिथौरागढ़ पुलिस की ए0एच0टी0यू0 टीम, हे0का0 तारा बोनाल, हे0 का0 दीपक खनका, का0 निर्मल किशोर द्वारा मानव तस्करी व बाल श्रम पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से शहर क्षेत्रान्तर्गत होटल ढाबों/ दुकान/ प्रतिष्ठानों/ वर्कशॉप/ ब्यूटीपार्लरों व निर्माणाधीन कार्यस्थलों पर सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दो नाबालिक वर्कशॉपों में काम करते हुए पाये गये जिस सम्बन्ध में बालकों व उनके परिजनों की काउन्सलिंग की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें इस सम्बन्ध में कानून की जानकारी नही थी ।
टीम द्वारा बालकों को परिजनों को बाल श्रम से सम्बन्धित कानून की जानकारी दी गयी तथा बच्चों को मजदूरी न कराने व शिक्षा की ओर प्रेरित करने हेतु हिदायत दी गयी । इसके अतिरिक्त टीम द्वारा लोगों को मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए जागरूकता सम्बन्धित पम्पलेट वितरित किये गये। टीम द्वारा कार्ड संस्था के साथ मीटिंग आयोजित कर बाल श्रम, बाल विवाह, मानव तस्करी की रोकथाम में पुलिस के साथ समन्वय बनाकर कार्य करने की अपेक्षा की गयी ।
जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के तहत कुल 64 बाहरी व्यक्तियों का किया सत्यापन।
लोकेश्वर सिंह ने निर्देशन में जनपद क्षेत्रान्तर्गत होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने हेतु जनपद में निवासरत मजदूरों/ बाहरी व्यक्तियों/ फड़-फेरी, रेड़ी/ठेले लगाने वाले व्यक्तियों/ किरायेदारों के शत-प्रतिशत सत्यापन किये जाने हेतु चलाये जा रहे सत्यापन अभियान के तहत जनपद के समस्त थाना/चौकी प्रभारियों तथा सत्यापन हेतु गठित टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सत्यापन अभियान चलाते हुए कुल- 64 मजदूरों/ रेड़ी-ठेले वालों/ किरायेदारों/ बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया* गया ।
पिथौरागढ़ पुलिस का आम जनता से अपील है कि अपने किरायेदारों/ मजदूरों का सत्यापन अवश्य करा लें, अन्यथा सम्बन्धित भवन स्वामी या ठेकेदार के विरूद्ध शख्त कार्यवाही अमल में लायी जायेगी ।
उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा ।