सहकारी डेरी प्रशिक्षण संस्थान, लालकुओं में लालकुओं दुग्ध संघ के उच्चीकरण एव आधुनिकीकरण हेतु नाबार्ड अन्तर्गत आर०आई०डी०एफ० योजनान्तर्गत टी०ए०सी० द्वारा अनुमोदित रू० 8076 82 लाख के वित्तपोषण हेतु स्वीकृति के संबंध में स्थलीय भ्रमण पर आये सीजीएम, एस०पी०डी० हैड ऑफिस , मुम्बई नाबार्ड, बायजू एन० कुरूप, विनोद कुमार बिष्ट, सीजीएम नाबार्ड, उत्तराखण्ड तथा विकमार्जुन, असिस्टेंट मैनेजर एवं अति पाण्डे, असिस्टेंट जनरल मैनेजर का यू०सी०डी०एफ० के प्रबंध निदेशक श्री जयदीप अरोड़ा द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया।
उक्त कार्यकम में फैडेरेशन के प्रशासक श्री मुकेश सिंह बोरा तथा प्रशिक्षण संस्थान के प्रभारी अधिकारी डॉ० कुमार अजीत सिंह द्वारा द्वारा समस्त अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। श्री आर०एम० तिवारी, डॉ० मोहन चंद, श्री निर्भय नारायण द्वारा भी द्वारा समस्त अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया। जयदीप अरोडा द्वारा प्रजेन्टेशन के माध्यम से नैनीताल दुग्ध संघ के विस्तारीकरण की आवश्यकता के सबंध में विस्तृत रूप से नाबार्ड की टीम को अवगत कराया गया, प्रजेन्टेशन का कार्य प्रशिक्षण संस्थान के कोर्स कोर्डिनेटर चन्द्रकला खाती द्वारा सम्पन्न किया गया।
श्री चन्द्रकला खाती द्वारा समस्त अतिथियों को कुमाऊँनी पोशाक में टीका लगाकर स्वागत किया गया। प्रजेन्टेशन के उपरान्त प्रभारी अधिकारी डॉ० अजीत सिह द्वारा प्रशिक्षण संस्थान में कराये जा रहे प्रशिक्षण कार्यकमों के सबंध में समस्त अधिकारियों को विस्तार से बताया गया। नाबार्ड के अधिकारियों की टीम द्वारा लालकुओं दुग्ध संघ का स्थलीय भमण कर संतोष जताया गया। नैनीताल जनपद के कतिपय दुग्ध उत्पादको द्वारा स्वयं सहायता समूह तथा डेरी व्यवसाय से होने वाले लाभ के संबंध में अवगत कराया गया।
बायजु एन० कुरूप द्वारा कार्यकम के दौरान जयदीप अरोडा एवं मुकेश सिंह बोरा से डेरी से संबंधित विभिन्न विषयो पर गहन चर्चा किया गया, जिसपर नाबार्ड की टीम द्वारा सतोष प्रकट किया गया।
कर्यक्रम में कार्यदायी सस्था सिचाई विभाग परियोजना खण्ड देहरादून के अधिकारी भी उपस्थित रहे तथा उनके द्वारा भी प्रजेन्टेशन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का सचालन श्री संजय सिह भाकुनी एवं श्री सुभाष बाबू द्वारा किया गया। कार्यकम में देवकी सेमवाल, धन सिंह कोरगा, सरोज, हरीश उपाध्याय सहित दुग्ध सघ कई अधिकारी एवं विभिन्न क्षेत्रों से आये महिलाये उपस्थित रही।