“तिवारी कांग्रेस ” का आगाज कांग्रेस के पूर्व दिग्गज नेता दीपक बलूटिया बनाएंगे नई पार्टी….

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता के पद से इस्तीफा देने के बाद पूर्व कांग्रेस नेता दीपक बल्यूटिया अब अपनी एक अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं वह तिवारी कांग्रेस के नाम से एक राजनैतिक दल का गठन करने जा रहे हैं जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय एनडी तिवारी से जुड़े हुए लोग शामिल होंगे हालांकि अभी इस राजनैतिक दल का क्या नाम होगा इस पर औपचारिक ऐलान होना बाकी है।
बल्यूटिया ने अपने कैंप कार्यालय पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि नई पार्टी बनाने के लिए उत्तराखंड के सभी लोगों से राय शुमारी की जाएगी क्या उत्तराखंड में नई पार्टी के गठन की आवश्यकता है जो उत्तराखंड के विकास और विजन डॉक्यूमेंट में अपनी सहभागिता दे सके उन्होंने कहा पार्टी पूरी तरीके से लोकतांत्रिक होनी चाहिए जिसमें सभी की सहमति होनी बेहद जरूरी हो और जो भी प्रत्याशी उनकी पार्टी का हो वह जनता की बात करें लोकतंत्र में विश्वास करने वाले लोग हों। दीपक ने कहा जिस सोच से उत्तराखंड की स्थापना हुई है उसी सोच को लेकर वह एक राजनैतिक संगठन बनाने की ओर आगे बढ़ रहे हैं। बहरहाल दीप के इस अगले कदम से कांग्रेस को कितना खमियाजा उठाना होगा यह तो वक्त बताएगा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *