कांग्रेस प्रवक्ता नीरज तिवारी ने प्रधानमंत्री मोदी जी के रूद्रपुर आने पर उनसे माँगा जवाब ?

उत्तराखंड में भाजपा शासन में केवल महिलाओं, युवाओं, किसानों, गरीबों का उत्पीड़न करने, जनता को धर्म के नाम पर गुमराह करने तथा मंहगाई, भ्रष्टाचार व बरोजगारी बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया है। अंकिता भण्डारी जघन्य हत्याकाण्ड, हेमा नेगी हत्याकाण्ड, पिंकी हत्याकाण्ड, जगदीश चन्द हत्याकाण्ड, विजय वात्सल्य हत्याकाण्ड, केदार भण्डारी तथा विपिन रावत हत्याकाण्ड पर कुछ बोलेंगे मोदी जी? राज्य सरकार के कई विभागों में हुए भर्ती घोटालों,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती घोटाला, लोक सेवा आयोग भर्ती घोटाला, पुलिस भर्ती घोटाला, फारेस्ट गार्ड भर्ती घोटाला, सहकारिता भर्ती घोटाला, पटवारी भर्ती घोटालो में कई गिरफ्तारियां हुईं जिनमें अधिकतर भाजपा नेता संलिप्त थे हाकम सिंह किस पार्टी का पदाधिकारी है तथा हरिद्वार के संजय धारीवाल तथा नितिन चौहान किसके मण्डल अध्यक्ष व महामंत्री हैं कुछ बोलेंगे मोदी जी? राज्य में बेरोजगारों की फौज में रोज इजाफा हो रहा है तथा रोजगार मांगने पर बेरोजगारों पर निर्मम लाठी चार्ज किया गया, क्या उस पर कुछ बोलेंगे मोदी जी?अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तत्कालीन अध्यक्ष एस.राजू द्वारा अपने त्यागपत्र में आरोपित घोटाले मे लिप्त सफेदपोश नेता कौन है इस पर धामी सरकार अभी तक मौन है क्या उस सफेदपोश का खुलासा करेंगे मोदी जी? अग्निपथ योजना ने उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य अंधकार मय कर दिया उनके सपनों को चकनाचूर कर दिया खुद के लिए 5 साल का एक और कार्यकाल मांगने वाले मोदी जी क्या युवाओं के अग्निपथ योजना के तहत चार साल की कांट्रेक्चुअल नौकरी को 20 साल का कर पाएंगे? भाजपा शासित और राज्यों की तरह उत्तराखंड में भी किसानों का बकाया भुगतान,मुआवजा और समर्थन मूल्य घोषित नहीं हो पाया क्या करके जाएंगे मोदी जी?केदारनाथ में हुई 223 किलो सोने चोरी की जांच कराएंगे मोदी जी?सिलक्यारा टनल हादसे में संलिप्त कंपनी की जांच क्या सिर्फ इस वजह से नहीं की जा रही है कि उसने भाजपा को इलेक्टोरल बॉन्ड दिए हैं?नीरज तिवारी प्रवक्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *