जनता को भा रहा सुशासन, अबकी बार 400 पार :: अजय भट्ट

काशीपुर विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में भाजपा लोकसभा प्रत्याशी एवं सांसद श्री अजय भट्ट जी ने जनसंपर्क कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया और जन-जन को मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी। अजय भट्ट ने कहा की जनता का अपूर्व समर्थन दर्शा रहा है की पुनः भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाने वाली है।

2024 का चुनाव भारतीय जनता पार्टी का है और इस बार 400 पर के नारे के साथ एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रुद्रपुर में विशाल रैली संबोधित कर विजय रैली का आगस कर दिया है। रैली के दौरान उन्होंने अपने पिछले 10 साल के सरकार की उपलब्धि को गिनवाने का काम किया व उत्तराखंड में व्यक्तिगत लाभार्थियों का संख्या का उल्लेख करके लोगों को उनकी सरकार द्वारा विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को मिल रहे लाभ के ारे में बताने का काम किया गया।

अजय भट्ट ने कहा कि विपक्ष जो आरोप सरकार और भाजपा पर लगा रहा है उन आरोपों में कोई सत्यता ही नहीं है। भाजपा अपने काम के दम पर 2024 के चुनाव में है और जनता को वह सभी कामों को गिनवा कर लोगो से वोट मांग रही हैं। उन्होने कहा कि बीजेपी का लक्ष्य है कि उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों को 5 लाख से अधिक वोटो से जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के अंदर यूसीसी लागू कर दिया है वहीं धर्मांतरण , नकल विरोधी व दंगा विरोधी कानून बनाया गया है और यह सभी काम अपने आप में उदाहरण है राज्य और केंद्र सरकार लगातार विकास की ओर अग्रसर है ।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार द्वारा जम्मू कश्मीर में धारा 370 को खत्म किया गया है, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करा कर इतिहास के पन्नों पर उल्लेखित किया कोई भूला नहीं सकता है और पूरे देश में सीएए लागू किया गया। उन्होने कहा कि पूरे देश में भाजपा के पक्ष में वातावरण बन रहा है और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि विपक्ष पूरी तरीके से बिखरा हुआ है वह कांग्रेस के कई बड़े नेता भाजपा की सदस्यता ले रहे हैं स्वयं गौरव बल्बभ द्वारा बीजेपी की सदस्य ली गई है और उन्होंने स्वयं बताया है कि वह सनातन विरोधी काम नहीं कर सकते हैं और ऐसे में कांग्रेस सनातन धर्म के खिलाफ काम कर रही है। और यही कारण है कि कांग्रेस के नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठ के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में परिवारवाद हावी है कांग्रेस के नेताओं को अपने और अपने परिवार के अलावा कोई नहीं दिखाई देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *