2024 के निकाय चुनाव में मेयर का चेहरा होंगे दीप चंद्र पांडे….

साल 2024 के इस वर्ष को अगर चुनावी वर्ष भी कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी क्योंकि इस लोकसभा चुनाव के बाद निकाय और फिर पंचायत चुनाव होने हैं, ऐसे में आगामी निकाय चुनाव के लिए भी प्रत्याशी अपनी अपनी तैयारी पर करने में लगे हुए हैं हालांकि निकाय चुनाव में अभी सीटों के हवाले से स्थिति स्पष्ट नहीं है फिर भी निर्दलीय प्रत्याशी अपना मन बना चुके हैं ऐसे में हल्द्वानी में एक उभरता हुआ चेहरा सामने आया है जो निकाय चुनाव में मेयर पद के लिए ताल ठोकने का मन बना चुका है हम बात कर रहे हैं दीपचंद पांडे की जो की मूल रूप से अल्मोड़ा के रहने वाले हैं और जिनकी परवरिस व शिक्षा हैदराबाद में हुई है वही हल्द्वानी के जे के पुरम में अपना आवास भी है यू एन एन 24×7 के साथ अपनी विचारों को साझा करते हुए दीपचंद्र पांडे कहते है की ज़ब हैदराबाद से हल्द्वानी आया तो यहाँ का निज़ाम, और कार्यप्रणाली देखकर बड़ी हैरानी हुई,सड़के कूड़े, गड्ढों आदि से पटी है, कार्यालयों में लाइने लगी है सुविधाओं के बावजूद आदमी धक्के खाने पर मजबूर है, शहर में जब मुझे भी इन सब समस्याओ से दो चार होना पड़ा तब विचार आया की जनता बीच जाकर हर जनमानूस की एक आवाज़ बनू जिसके लिए राजनीतिक रण में उतरने का मन बनाया है..

आदर्श समाज का निर्माण करना है :: दीपचंद पांडे

खराब सड़क, भ्रष्टाचार और नशा मुक्त बनाएंगे हल्द्वानी शहर, मेयर का चुनाव लड़ेंगे दीप चंद्र पांडेनिकाय चुनाव, मेयर हल्द्वानी, शहर दीप चंद पांडे, भ्रष्टाचार, नशा से मुक्त हल्द्वानी शहर, भ्रष्टाचार के लिए लड़ेंगे चुनाव, हल्द्वानी। लोकसभा चुनाव 2024 के बाद हल्द्वानी के निकाय और पंचायती चुनाव होंगे, जिसमें मेयर का चुनाव लड़ने के लिए एक आम नागरिक दीप चंद्र पांडे ने भी हामी भरी है। उनका कहना है कि खराब सड़क, भ्रष्टाचार और नशे से हल्द्वानी शहर को मुक्त बनाना ही उनकी प्राथमिकता होगी। पांडे का कहना है कि हल्द्वानी शहर में लगातार नशा फैल रहा है और भ्रष्टाचार भी चरम पर है। ऐसे में उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वह अब खुद हल्द्वानी शहर से मेयर का चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने जनता से अपील भी की है कि इस निर्णय में वह मेरा भी साथ दें। क्योंकि मैं आम नागरिक के लिए चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैं चुनाव जीत कर जनता के लिए कार्य करूंगा और जनता कर कार्य मेरे लिए प्राथमिकता रहेगी। हल्द्वानी शहर की रहने वाले हैं दीपचंद पांडेआपको बता दे की दीप चंद पांडे हल्द्वानी शहर के रहने वाले हैं और यह वर्तमान में मुखानी रोड जेके पुरम निवासी है। दीपचंद पांडे का कहना है कि उन्होंने आम जनता को परेशान देखा है सरकारी दफ्तरों पर उनका कार्य नहीं होता है और युवा लगातार नशे की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने अब खुद लड़ाई लड़ने की निर्णय लिया है। वह मेयर का चुनाव लड़ आम नागरिक की हर संभव मदद करना चाहते हैं। भ्रष्टाचार, नशा, खराब सड़क और शहर की गंदगी मुक्त करेंगे पांडे दीपचंद पांडे ने कहा कि उनकी चार प्राथमिकताएं रहेगी, जिसमें भ्रष्टाचार, नशा और खराब सड़क के साथ गंदगी शहर को गंदगी को मुक्त करना होगा। उनका कहना है कि मेरे चुनाव जीतने के बाद कोई भी आम नागरिक परेशान नहीं होगा, क्योंकि मैं एक खुद आम नागरिक हूं और चुनाव जीत कर जनता के बीच रहकर उनकी मदद करना चाहता हूं। निर्दलीय प्रत्याशी रहेंगे दीपचंद पांडेदिलीप चंद पांडे ने कहा है कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ूंगा और जनता मुझे समर्थन करेगी ऐसा मेरा पूरा विश्वास है। क्योंकि मैं जनता के हित के लिए ही यह चुनाव लड़ना चाहता हूं और जनता की हर संभव मदद भी करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *