हल्द्वानी में धूमधाम के साथ मनाई गई बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती

बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 133 वी जयंती हल्द्वानी में भी धूमधाम के साथ मनाई गई। आज विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के लोगों ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जमकर बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगाए., वही शहर में इस मौके पर कार्यक्रमों की धूम रही वही निवर्तमान पार्षद राधा आर्या और विनोद कुमार (पिन्नु ) ने तिकोनिया में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा साहिब की रैली पर एक कुंतल पुष्पो से वर्षा कर उक्त रैली का स्वागत किया

इस मौके पर मौजूद हल्द्वानी विद्यायक सुमित हृदयेश ने कहा की बाबा साहेब सिर्फ न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ ही नहीं, बल्कि एक समाज सुधारक भी थे. उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के विचारों और सिद्धांतों को जमीन पर उतारने की जरूरत है. उन्होंने बाबा साहेब को देश के लिए वरदान बताया. उन्होंने समाज के प्रति कर्तव्यों के निर्वहन के माध्यम से मै ऊपर उठकर हम की भावना का आह्वान किया।

इस मौके पर निवर्तमान पार्षद राधा आर्य ने कहा कि यह बाबा साहब की भावना ही थी जिसने लोगों को संघर्ष करने, संगठित होने और शिक्षित होने का आह्वान किया। एक गरीब और वंचित परिवार में जन्म लेकर बाबा साहेब ने साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प, कड़ी मेहनत और साहस से व्यक्ति कठिन से कठिन लक्ष्य भी हासिल कर सकता है। उनका जीवन संघर्षों से भरा था. अपने ऊंचे मनोबल से वे जीवन की हर बाधा को पार कर देश को एकजुट करने में सफल रहे।

इस दौरान कार्यक्रम सयोजक विनोद कुमार (पिन्नु ) ने कहा की बाबा साहब का इस देश की आजादी के अलावा हर क्षेत्र में सदा सहयोग रहा है । उन्होंने हमेशा ही कहा की हर वर्ग और समाज के लोगो को शिक्षा प्राप्त करनी चाहिए । शिक्षा प्राप्त करने से ही हम खुदको मजबूत बना सकते है । हमें हमेशा ही उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए तभी हम अपने जीवन में कामयाब हो सकते है । और यही बाबा साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *