नैनीताल में कान सफाई करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं कान सफाई करने वालों ने पर्यटकों से 50 रु जगह 1600 रुपए मांग दिए हद हो गयी कान साफ करने वाले ने पर्यटक से कान सफाई के 50 रुपए की जगह मांग डाले 1600 रुपए ….आंध्र प्रदेश से आए पर्यटक दंपति से राजपुरा हल्द्वानी से आए घुमंतू कान सफाई वाला दीपू लोहार ने 1600 की मांग कर दी जबकि ये लोग 20 से 50 रुपए में सफाई कर देते हैं ,जिसकी शिकायत पर्यटकों द्वारा डायल 112 में पुलिस इसकी सूचना तुरंत मौके में पहुंचे पुलिस के चीता मोबाइल के हेड कांस्टेबल शिवराज राणा , पूरी जानकारी जुटाई पुलिस का नाम सुनते ही ये लोग वहां से भाग गए जो बाद में चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा के हत्थे चढ़ गए,पर्यटकों से माफी मानने के बाद इनका थाने लेजाकर 81 पुलिस एक्ट में चालान कर हिदायत देकर छोड़ा गया,दुबारा बिना पुलिस सत्यापन के नैनीताल न आने की भी हिदायत दी गई,पर्यटन सीजन में इस समय कई अराजक तत्व यहां आ जाते हैं जिन पर पुलिस की पैनी नजर रहती है,पर्यटकों द्वारा तत्काल एक्शन पर पर्यटक दंपति द्वारा नैनीताल पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया गया