ए पी एस विद्यालय के होनहार फिर टापर्स की सूची मे शामिल…

केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल प्रतिष्ठित एपीएस स्कूल लामाचौड़ के सभी बच्चों ने आठवें वर्ष भी शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम हासिल करके कीर्तिमान स्थापित किया। इस बार भी छात्रों ने विद्यालय का नाम रोशन किया है जहाँ हार्दिक पाठक ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया तो हरित भट्ट ने 98 प्रतिशत अंकों के साथ द्वितीय स्थान व निकिता सती 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रही। वहीं 96 प्रतिशत अंको के साथ सृष्टि मेहरा चौथे स्थान पर,याश्विता अवस्थी ने 95 प्रतिशत अंक हासिल करके पांचवा स्थान पाकर टापर्स की सूची में अपना नाम दर्ज कराने में सफल रहे! एपीएस के प्रबंध निदेशक बी सी उपाध्याय ने कहा की विद्यालय के लगभग 30 प्रतिशत विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक अपने नाम किए है जो एक गौरव पूर्ण अनुभूति है।

विद्यालय के हार्दिक पाठक ने अंग्रेजी एवं गणित विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये तथा हरित भट्ट ने हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये। स्कूल के सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों का नतीजा भी आज ही आया है, जिनके द्वारा छात्रों पर किये सार्थक प्रयासों से विद्यालय शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ लगातार आठवें वर्ष भी कीर्तिमान को बनाए रखने कामयाब रहा है और छात्र और विद्यालय नित नया अध्याय लिख रहे है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *