भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल के नेतृत्व मैं गौलापार से चोरगलिया तक निकाली भव्य तिरंगा यात्रा…

भारतीय जनता पार्टी 11 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान चलाने जा रही है उत्तराखंड के कई जिलों में आज तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस दौरान सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। लोगों के हाथों में तिरंगा था। उन्होंने ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम’ के नारे भी लगाए।
जिसके तहत आज हल्द्वानी में 78 वे स्वतंत्रता दिवस को भव्य बनाने के भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल के नेतृत्व मे आज गोलापार मे बाइक रैली निकाली गई,

जिसका शुभारंभ प्रथम परमवीर विजेता शहीद स्व सोमनाथ शर्मा की मूर्ति मे माल्यार्पण कर वीर सपूत नमन कर किया गया उक्त रैली को पूर्वीखेड़ा के कालीचौड़ मंदिर के प्रवेश द्वार से मुकेश बेलवाल द्वारा हरी झंडी देखा रवाना किया गया जिसका समापन चोरगलिया मे किया गया इस दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता और मात्र शक्ति बाइक और कार के माध्यम से तिरंगा यात्रा में शामिल हुए। इस बाइक रैली में देशभक्ति गीतों से ओत प्रोत होकर स्वतंत्रता दिवस को भव्य रूप से मनाने का आह्वान किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के हर घर तिरंगा के आह्वान पर स्वतंत्रता दिवस पर हर घर में तिरंगा लहराने का संकल्प लिया गया।

भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी अपनी नैनीताल जिले की छह विधानसभा क्षेत्र में हर घर तिरंगा अभियान चलाने जा रही है जिसमें युवा बाइक रैली और पैदल यात्रा के साथ अन्य कार्यक्रम की जिम्मेदारी संभाले हुए हैं,इस दौरान मुकेश बेलवाल ने लोगो से अपील की है की राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान के लिए भी विशेष नियम बनाए गए हैं, जिससे राष्ट्रीय ध्वज का किसी भी तरीके से अपमान न हो। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद सभी लोग सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को उतार कर अपने घरों और प्रतिष्ठानों में रखें, जिससे अगले साल फिर सम्मान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को फहराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *