देश आज 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। पुरे देश अनेको रंगा रंग कार्यक्रमों, और तिरंगा रैली ने इस राष्ट्रीय माहौत्सव और भी खास बना दिया है, जिसमे स्कूली छात्र छात्राओं का उत्साह स्मरणीय था ! हल्द्वानी के प्रतिष्ठित विद्यालय विज्डम सीनियर सकेंडरी स्कूल में भी आयोजित कार्यक्रमों मे विद्यालय के छात्रों के प्रतिभा की उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने प्रशंसा की, स्कूल के प्रधानाचार्य त्रिवेणी चंद्र कबडवाल द्वारा ध्वजारोहण किया व राष्ट्रगान गाकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया तथा विज्डम स्कूल के प्रबंध निर्देशक राजेंद्र पोखरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया व देश की आजादी के सूत्रधारों की प्रतिमा को पुष्पांजलि भेंट की गई।
जहाँ बच्चों द्वारा सरस्वती मां की मनमोहक वंदना प्रस्तुत की गई। जिसके बाद आयोजित कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्रों की प्रतिभा देशभक्ति से ओतप्रोत गीत, नृत्य व नाटक की अनेको मनमोहक प्रस्तुतियों मे देखने को मिली जो उपस्थित जन समूह को देर तक बाधे रखने मे सफल रही ,
इस मौके पर विज्डम स्कूल के प्रबंध निर्देशक राजेंद्र पोखरिया ने कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन ने कहा की स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय को एक नए युग की शुरुआत, बंधन और गुलामी से मुक्त एक नए जीवन की शुरुआत की याद दिलाता है। यही कारण है कि स्वतंत्रता दिवस हर भारतीय के लिए इतना खास है, देश आज अपना 78 वॉ स्वतंत्रता दिवस पूरे देश में बहुत भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। 15 अगस्त , 1947 को ब्रिटिश उपनिवेशवाद का अंत हुआ और लोकतांत्रिक गणराज्य की शुरुआत हुई। इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी यह संकल्प लें कि देश की प्रगति में अपना हर संभव योगदान देंगे। भारत को एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी राष्ट्र बनाने के लिए अपने स्तर से हर एक भारतीय को प्रयासरत रहना होगा। हम शिक्षा के क्षेत्र में एक शिक्षित समाज और शिक्षित पीढ़ी के भविष्य निर्माण में अपना अहम किरदार अदा कर रहे हैं जिसके लिए विजडम सीनियर सेकेंडरी स्कूल कटिबंध है, और छात्रों के उज्जवल भविष्य की ओर अग्रसर है! जिसके लिए राजेंद्र पोखरिया ने विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओ द्वारा छात्रो के शिक्षा के प्रति किये अपने सार्थक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देने साथ पूरे विद्यालय परिवार व छात्र-छात्राएं एवं अभिभावकों को स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी।