केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के बाहर सीढ़ियों में बैठकर धरना प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेताओं ने पूंजीपतियों के खिलाफ और सेबी प्रमुख के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के नेतृत्व में विधानसभा के बाहर कांग्रेस के सभी विधायक के एकत्र हुए और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी की। कांग्रेस की मांगने की केंद्र सरकार केंद्रीय जांच एजेंसी का दुरुपयोग ना करें। उन्होंने ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग और अपनी चाहतों को लाभ पहुंचाने के कई गंभीर आरोप भी लगाए। आपको बता दें कि कांग्रेस के नेता पूरे देश में ईडी कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन कर रहे है। कांग्रेस नेता भ्रष्टाचार और केंद्रीय जयंत एजेंसी के दुरुपयोग पर केंद्र सरकार की जवाबदेही की मांग की।