कालाढूंगी के दुग्ध उत्पादको के खिले चेहरे, अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बाटा 25 लाख का बोनस…. देखिये पूरी खबर

कृष्ण जन्माष्टमी  के पावन पर्व की पूर्व  संध्या पर नैनीताल दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा के पूर्व कार्यकाल के अनुभवों का लाभ आज आँचल संघ के साथ इससे जुड़े दुग्ध उत्पादको को भी मिलता दिखाई दे रहा है! नैनीताल जनपद में आँचल के दूध और इससे बने उत्पादों की माँग बढ़ी है, वही उपभोताओ का आँचल डेरी के प्रति विश्वास बढ़ा है

,नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ द्वारा कालाढूंगी में आयोजित   दुग्ध उत्पादक ओरिएंटल कार्यक्रम में कालाढूंगी कोटाबाग क्षेत्र के लगभग 600 दुग्ध उत्पादकों द्वारा प्रतिभाग किया गया एवं मा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात के113 वें एपिसोड को सुना। कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 का बोनस वितरण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मुकेश बोरा ने बताया कि नैनीताल दुग्ध संघ दुग्ध उत्पादकों की आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने को प्रतिबद्ध है तथा उत्पादकों की मेहनत का परिणाम है कि संस्था लगातार लाभ अर्जित कर रही है। आज 8 दुग्ध समितियों को लगभग 25 लाख रुपए बोनस वितरण किया गया तथा दुग्ध संघ की ओर से 4 लाख की आर्थिक सहायता वितरित की गई इस अवसर पर श्री बोरा ने बताया कि दुग्ध संघ इस बार अपने उत्पादकों को 2करोड़ 1 लाख रुपए बोनस वितरित करेगा जो गत वर्ष से 50 लाख अधिक है साथ ही पूरे जनपद में उत्पादकों को कुल 8 करोड़ रुपए बोनस वितरित किया जायेगा।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री संजय खेतवाल ने बताया कि राज्य सरकार दुग्ध उत्पादकों के उत्थान हेतु प्रयासरत है सरकार की योजनायें आम दुग्ध उत्पादक  तक पहुचाना हमारी प्राथमिकता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि कालाढूंगी श्री विकास भगत द्वारा दुग्ध संघ को बधाई देते हुये कहा कि दुग्ध संघ जिस प्रकार प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने उत्पादकों की सेवा कर रहें है तथा बाजार में भी लगातार लाभ कमा रहे है वह अनुभवी अध्यक्ष मुकेश बोरा की मेहनत का परिणाम  है।


कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती बेला तोलिया, उप निदेशक श्री संजय उपाध्याय, ब्लॉक प्रमुख श्री रवि कन्याल, पूर्व अध्यक्ष दुग्ध संघ संजय किरौला ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन प्रभारी उपार्जन सुभाष बाबू एवं प्रभारी प्रशासन संजय भाकुनी ने किया।


इस अवसर पर संस्था के सामान्य प्रबंधक अनुराग शर्मा, संस्था की प्रबंध कमेटी सदस्य  किशन बिष्ट,  कृष्ण कुमार शर्मा, गोविंद मेहता, दीपा देवी रैक्वाल, दीपा देवी, खष्टी देवी, आनन्द नेगी, कालाढूंगी प्रभारी शांति कोरंगा, पर्वतीय प्रभारी कृपाल सिंह, डिपो प्रभारी हेमंत पाल, सहायक प्रबंधक महिला डेरी गीता ओझा, रेखा आर्या, नीमा शाह, पूरन मिश्रा, मोहन चन्द्र जोशी, हेमन्त चौनाल, प्रखर साह, लाल सिंह, दिनेश चौनियाल, खष्टी सनवाल,  राजेन्द्र प्रसाद,  मुन्नी आर्या, कलावती भौर्याल, कृष्णानंद, हरीश चन्द्र,  श्याम लाल, गौरव चौहान,  मनोज कुमार,  सुदर्शन मेहरा, गीता नेगी, पारस कुलौरा, राहुल, बलवन्त,  गोपाल आदि उपस्थित रहे।l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *