सेन्ट पॉल्स सीनियर सेकेण्डरी स्कूल काठगोदाम में आज स्कूल फेस्ट का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओ ने साइन्स, आर्ट एवं क्राफ्ट सम्बन्धी प्रदर्शनी लगायी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी नैनीताल श्री गोविन्द जायसवाल थे, मुख्य अतिथि ने प्रदर्शनी मे लगाए गए मॉडलो का अवलोकन किया एवं तत्पश्चात छात्र-छात्राओ द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रमों में शिरकत की वही अपने उद्बोधन में उन्होने प्रदर्शनी में लगाए गए मॉडलो एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमो की सराहना करते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कायक्रम में उपस्थित अतिथि पूर्व पालिका अध्यक्ष हेमन्त सिंह बगड़वाल एवं वरिष्ठ समाज सेवी हरीश पाण्डे द्वारा अपने उद्बोधनो में विद्यालय के कार्यक्रमों की सफल प्रस्तुती के लिए शिक्षक-शिक्षिकाओ के सफल र्निदेशन एवं छात्र-छात्राओं के सफल प्रस्तुतिओं की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्धक जॉन अनूप रोल्स्टन, श्रीमती जीन रोल्स्टन, प्रबन्धन सचिव नरेन्द्र शाह, इन्सपीरेशन स्कूल के ऑनर दीपक बलुटिया, ओरम द गलोबल स्कूल के ऑनर मणीपुष्पक जोशी एवं जिला सचिव स्काउट गाइड आर० एस० जीना कार्यक्रम मे उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबन्धन अध्यक्ष पी०के० बगई भी इस अवसर पर उपस्थित थे।छात्र-छात्राओ ने कुमाउँनी लोकनृत्य, पंजाबी भांगडा, विभिन्न भाषाओं के गीतो पर नृत्यो की शानदार प्रस्तुति की।
अतिथियों का धन्यवाद विद्यालय निदेशिका जरीना रोल्स्टन द्वारा किया गया, कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा श्रीमती रूची राठौर के र्निदेशन में किया गया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अभिभावक, छात्र-छात्राएं, पूर्व छात्र-छात्राओं सहित विद्यालय प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, विद्यालय समनवयक डी०सी०एस० बिष्ट एवं समस्त विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं सम्मलित रहे।