

उत्तराखंड के शहरी क्षेत्र में शहरी शासन, प्रबंधन और बुनियादी ढांचे और सेवा प्रावधान में सुधार और संतुलित सामाजिक-आर्थिक विकास, गरीबी व मध्यम वर्ग को आधारभूत जन सुविधाओं को धरातल में उतारने के लिये एडीबी द्वारा वितपोषित यूयूएसडीए की विकास परियोजना के तहत हल्द्वानी में विभिन्न विकास कार्य चलाये जा रहे है!



हल्द्वानी शहर में बरसातों जानलेवा रखिसिया नाले से अब यहाँ की जनता को जल्द निजात मिलने वाली है, जिसमे पैकेज -२ के अन्तर्गत रकसिया नाले के आउटफाल का निर्माण कार्य प्रगति पर है रकसिया नाले के आउटफाल का निर्माण कार्य मई 2025 तक पूरा कर लिया जायेगा जहाँ नाले के आउटफॉल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसमें लगभग 700 मी० निर्माण कर कार्य पूर्ण कर दिया गया है। जिसको जल्द पूर्ण कर लिया जायेगा इसके साथ ही ,यूयूएसडीए द्वारा वर्तमान में लगभग 700 नाले का कार्य पूरा कर दिया गया है I


ईएसीबी वित्तमोषित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत पेयजल एवं सीवरेज परियोजना में लगभग 100 किमी पेयजल लाईग तथा 10 किमी सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य कर दिया गया है। परियोजना में वो ऊम्नधिर जलाशय (एरा-बैंड तथा ऊषा, रूपक कॉलोनी) तथा दो नलकूप (रीवर वैली एवं हल्दीखाल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। परियोजना में उपरोक्त बिछाई गई पेयजल लाईन में 45 किमी हाइड्रोटेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है। परियोजना के अंतर्गत लगभग 3 किमी सड़या मरम्मत / पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।इसी क्रम में वार्ड संख्या 55 वृन्दावन कॉलोगी क्षेत्र में हाइड्रोटेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है, जिसमें शीघ्र ही सड़क मरम्मत का कार्य शरू किया जायेंगा।







