

हल्द्वानी शहर मे चल रहे विकाड कार्यों के अंतर्गत एडीबी द्वारा स्वीकृत पेयजल एवं सीवरेज लाईन कार्याें के अंतर्गत श्री कृष्णा विहार फेज -2 वार्ड संख्या-48 में पेयजल एवं सीवरेज लाईन डाले जाने व मैनहोल के निर्माण के पश्चात यू0यू0एस0डी0ए0 द्वारा स्थायी सड़क मरम्मत का कार्य आरम्भ कर दिया गया है। यह कार्य उच्च मानदंड/तकनीक के द्वारा किया जा रहा है।



जिसमें यू0यू0एस0डी0ए0 की पी0आई0यू0 के अधिकारियो का कालोनी निवासी श्री भास्कर लोहनी, एम0 के0 पाठक, प्रकाश चन्द्र पाठक आदि गणमान्य लोगो द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त के क्रम में वार्ड संख्या-54 क्षेत्र-पूर्णागिरि विहार में 1032 मी0 हाइड्रोटेस्टिंग का कार्य भी पूर्ण कर दिया गया है। यू0यू0एस0डी0ए0 संस्थान के एई कृष्ण चंद्र बुघानी ने बताया की विभाग द्वारा युद्ध स्तर मे जनहित मे जारी कार्यों को सिमित अवधि और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण करना ही लक्ष्य हैं, ताकि इसका फायदा जानता को दीर्घाकाल तक मिलता रहे, हमारी समस्त टीम को इस बात का हर्ष हैं की हमारे द्वारा किये जा रहे कार्यों और उसकी गुणवत्ता को क्षेत्र की जागरूक जनता द्वारा सराहा जा रहा हैं !









