सीमाओं मे देश सेवा के बाद अब सीमाओं के अंदर जन सेवा :: आर पी सिंह

उत्तरायणी शोभायात्रा में शामिल होकर जनता से लिया आशीर्वाद

पूर्व सैन्य अधिकारी व नगर निगम चुनाव मे मेयर प्रत्याशी आरपी सिंह ने हल्द्वानी के विभिन्न क्षेत्रों से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। तथा मकर संक्रांति के अवसर पर माघ मास की खिचड़ी प्रसाद के रूप में वितरित कर सनातन धर्म और परंपराओं के महत्व को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि माघ मास भाईचारे, सामूहिकता और सादगी का प्रतीक है, जो समाज में स्नेह और सहयोग का संदेश देता है। इसके बाद आर पी सिंह ने उत्तरायणी मेले की शोभायात्रा में भाग लिया और क्षेत्र में जनता को घुघुतिया त्यौहार की बधाई दी। उन्होंने अपने पक्ष में समर्थन की अपील की।

शोभायात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनका भव्य स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं में इस दौरान भारी उत्साह देखा गया। आर पी सिंह ने कहा की , घुघुतिया त्यौहार हमारी सांस्कृतिक पहचान है। इसे संजोना और संवारना हमारी जिम्मेदारी है। इस तरह के आयोजन हमें आध्यात्मिक ऊर्जा देते हैं और समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। हमें ऐसी परंपराओं को जीवित रखना चाहिए। इसके बाद उन्होंने अपने जनसम्पर्क अभियान को गति देते हुये क्षेत्र में अपने समर्थकों के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया।

उन्होंने कहा अब समय आ गया हैं हल्द्वानी के समग्र विकास के लिए परिवर्तन जरुरी हैं और जनता इसका मन बना चुकी ,क्षेत्र की जनता इन कतिथ राजनैतिक पार्टियों से अजीज आ चुकी हैं और नया विकल्प तलाश रही हैं । उन्होंने वादा किया कि यदि उन्हें मेयर के रूप में चुना गया, तो वह नए वार्डों के विकास से अपनी प्राथमिकता तय करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुए समग्र कार्य किए जाएंगे। आर पी सिंह ने शहर के समग्र विकास और सुंदरता बनाए रखने के लिए अपने को समर्थन देने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *