क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट पर नगर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है। बाहर से आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पार्किंग आदि की व्यवस्था दुरूस्त की जा रही है। वहीं पुलिस केवल उन्हीं लोगों को अपने वाहन ले जाने की अनुमति देगी जिन्होंने वहां रुकने लिए होटल बुकिंग कराई होगी। वहीं बाइकर्स पर भी यही नियम लागू होगा। इसके अलावा थर्टी फर्स्ट के दिन नगर में 70 फीसदी पार्किंग फुल हो जाने के बाद गाड़ियों को रूसी बाईपास, भवाली मस्जिद तिराहे व नारायण नगर में पार्क किया जाएगा जहां से शटल के माध्यम से यात्रियों को नगर में भेजा जाएगा। जिन होटल वालों के पास पार्किंग उपलब्ध होगी उन सभी होटल वालों को अपने अतिथियों के वाहनों की जानकारी पुलिस को देनी होगी जिससे कि उनकी गाड़ियों को रोक नहीं जाएगा।
बाइट – प्राहृालाद नारायण मीणा, एसएसपी , नैनीताल