मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की तैयारी को लेकर एसडीएम ने संबंधित विभागों और संस्थाओं के साथ बैठक कर सुझाव लिए गए। मसूरी एसडीएम कार्यलाय में एसडीएम डा. दीपक सैनी की अध्यक्षता में मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्निवाल के दौरान यातायात व्यवस्था सुचारू रखने, पूरे शहर को विद्युत लड़ियों से सजाने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलों के आयोजन किये जाने को फाइनल टच दिया गया। बैठक में स्थानीय क्लबों को प्राथमिकता देने का सुझाव दिया गया। कार्निवाल के मुख्य कार्यक्रम टाउन हाल में आयोजित होंगे व अन्य कार्यक्रम शहर के विभिन्न चौहराहो पर आयोजित किए जायेगे। इस बार फूट फेस्टिवल और मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शुभारंभ किया जायेगा। बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल और फूड फेस्टिवल का शुभारंभ करेंगे व साथ में प्रदेश के कृषि मंत्री और मसूरी विधायक गणेष जोशी भी मौजूद रहेगे।
एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल 27 से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्निवाल के जितने भी सहयोगी रहे हैं, उनसे सुझाव लिए गये है इसमें स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जायेगी। वहीं साइकिल रैली को और आकर्षक बनाने, आईटीबीपी के बैंड का और अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में प्रयास किए जायेगे। वहीं साहसिक खेलों को आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि मसूरी विंटरलाइन कार्निवाल को भव्य रूप से आयोजित करने के लिए कार्यक्रम की शृंखला में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही एडवेंचर खेल प्रतियोगिताएं गोष्ठियां एवं पारंपरिक कार्यक्रमों के साथ ही फूड फेस्टिवल के आयोजन की रूपरेखा तैयार की है। फूड फेस्टिवल में उत्तराखंड के पहाड़ी व्यंजनों के साथ ही साहसिक खेल, मोटरबाइक रैली, कबड्डी, मैराथन, नेचरवाक, स्टार गेजिंग, हिस्ट्रीवाक, विंटेज रैली आदि गतिविधि का आयोजन किया जाएगा। रात एवं दिन के कार्यक्रम आदि गतिविधियों के सभी पहलुओं को देखते हुए तैयारी की जा रही है। डॉ. दीपक सैनी एसडीएम मसूरी








