स्लग- शुगरमिल में सरकारी कर्मचारी की ड्यूटी के दौरान मौत

जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नादेही शूगरमिल में देर शाम ड्यूटी के दौरान एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई जिसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच में जुट गई है वंही मृतक के परिजनों में सूचना के बाद कोहराम मच गया काफी देर तक मिल में परिजनों ओर ग्रामीणों द्वारा मुआवजे ओर मृतक की जगह उसके बेटे को नौकरी के लिए जद्दोजहद चलती रही
आपको बता दे कि जसपुर के गांव नादेही निवासी प्रीतम सिंह 42 वर्ष नादेही शुगरमिल में सरकारी कर्मचारी था कल शाम 6 से रात 2 बजे की ड्यूटी पर तैनात था ड्यूटी के दौरान देर शाम प्रीतम सिंह की मौत हो गई बताया जा रहा है कि प्रीतम सिंह को ड्यूटी के दौरान अचानक खून की उल्टी हुई जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गई सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया परिजनों ओर ग्रामीणों द्वारा मुआवजे ओर उसके बेटे को उसकी जगह नौकरी के लिए काफी देर तक हंगामा चलता रहा वंही सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच कर जांच में जुट गई जिसके बाद स्थानीय विधायक आदेश चौहान भी मौके पर पहुँच गए ओर काफी देर तक परिजनों को समझाने के बाद पुलिस द्वारा पंचायत नामे की कार्यवाही की गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वंही विधायक आदेश चौहान ने बताया कि फेक्ट्री का स्थायी कर्मचारी था उसकी मौत हुई घटना का पता तो पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा उसका परिवार भी मौजूद ही जिसके लिए जिलाधिकारी से बातचीत की गई जी एम से बातचीत की गई जिसमे हमने कहा कि परिवार वालो को उचित मुआवजा ओर उसके परिवार के एक बच्चे को नौकरी मिलनी चाहिए जिसमे जिलाधिकारी का कहना है कि जो प्रक्रिया है उसके तहत कार्यवाही की जाएगी ओर सरकार को लिखा जाएगा विधायक बोले हमारा प्रयास है की उसके परिवार को रोजगार मिलना चाहिए

जय प्रकाश ( मृतक के परिजन )
आदेश चौहान ( विधायक जसपुर )

वी ओ -वंही इस पूरे मामले को लेकर चीफ इंजीनियर शुगरमिल द्वारा बताया गया नियमानुसार जो भी लाभ है वो परिजनों को पहुँचाने की पूरी कोशिश की जाएगी कर्मचारी का नाम प्रीतम था और ये फेक्ट्री में पैन मजदूर के रूप में कार्यरत था आज शाम ये 6 से 2 बजे की ड्यूटी में आया था

अभिषेक कुमार ( चीफ इंजीनियर शुगरमिल )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *