
बियरशीबा सीनियर सेकण्ड्री स्कूल हल्द्वानी में आज दिनांक 22 दिसम्बर को क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथी विद्यालय की संस्थापिका श्रीमती निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन श्री तिलक राज तलवार, प्रधानाचार्य आर०एन०ठाकुर उप प्रधानाचार्य मीना सती द्वारा रिबन कटिंग करके किया गया। क्रिसमस सप्ताह का आरम्भ 18 दिसम्बर से हुआ। प्रथम दिन 18 दिसम्बर को जूनीयर वर्ग के बच्चों द्वारा इशू मसीह की शिक्षाओं को नाट्य प्रस्तुती द्वारा दर्शाया गया। दूसरे दिन 19 दिसम्बर को जूनीयर वर्ग के बच्चों द्वारा इशू मसीह के जन्म पर आधारित नृत्य नाटिका और कैरेल्स दी प्रस्तुत कि गयी। तीसरे दिन 20 दिसम्बर को कक्षा नर्सरी, एल०के०जी० और यू०के०जी के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक तरीके से स्टेज में रेंप वॉक की गयी। चौथे दिन 21 दिसम्बर को प्राइमरी के बच्चों द्वारा क्रिसमस कैरेल्स जैसे आया मसीह दुनिया में तू, तेरा हो अभिषेक अमन के राजकुमार जैसी प्रस्तुती दी गयी जो बहुत ही मनमोहक थी।


पाँचवें दिन 22 दिसम्बर को क्रिसमस कार्निवल का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यन्जनों स्टॉल लगाये गये, बच्चों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के गेम्स, नृत्य प्रतियोगिता व रेम्प वॉक का आयोजन किया गया। विद्यालय द्वारा लक्की ड्रॉ का भी आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर उभरते यू-ट्यूबर दिव्यांश पाण्डे और अंशुल रस्तोगी ने बच्चों के साथ रेम्प वॉक किया। आज क्रिसमस कार्निवल का मुख्य आकर्षण लक्की ड्रॉ रहा। जिसमें अभिभावकों ने पूरे कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लिया तथा कार्यक्रम की खूब सराहना की। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरपर्सन ने उपस्थित जन समूह को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। क्रिसमस कार्निवल का समापन पुरे हर्षोउल्लास से किया गया जिसमें हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सीमा जोशी, कॉडिनेटर श्रीमती अनीता बिष्ट, कॉडिनेटर निशी वर्मा, एडमीनिसट्रेटीव श्रीमती निशा सिंह, अनुशासन इंचार्ज एच०एस० बब्बर, आनन्द सिंह बिष्ट शिक्षक एवं शिक्षिकाएं शामिल थे।







