‘क्वींस सीनियर सेकेंडरी’ विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े धूम – धाम के साथ मनाया

शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय ‘क्वींस सीनियर सेकेंडरी ‘ विद्यालय ने अपना वार्षिकोत्सव बड़े धूम – धाम के साथ मनाया जहाँ स्कूली बच्चों ने अपनी प्रतिभा से उपस्थित जनसमूह का मन मोहने में सफल रहे, वही उक्त कार्यक्रम को विद्यालय के प्रबंधक आर ० पी ० सिंह व प्रबंधिका लिली सिंह तथा उपस्थित मुख्य अतिथि हल्द्वानी विधायक सुमित ह्रदयेश , उत्तराखंड मंडी परिषद के अध्यक्ष अनिल कुमार डब्बू जी के कर कमलों से दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया इस अवसर पर साक्षी अतिथि के रूप में ,सुनील जोशी प्रबंधक यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल, मंजू जोशी ( कोर्डिनेटर सी ० बी ० एस ० ई०), हरीश पांडे प्रबंधक आदर्श पब्लिक स्कूल, राकेश शर्मा शिवालिक इंटरनेशनल स्कूल, कैलाश भगत प्रबंधक निमोनिक विद्यालय, दया सागर बिष्ट प्रबंधक शेमफॉर्ड स्कूल , दीपक बलुटिया प्रबंधक इंस्पीरेशन के आदि मौजूद रहे
विद्यालय के वार्षिकोत्सव समारोह की थीम आरोहण – द सागा ऑफ सक्सेस एक ऐसी लड़की के जीवन को दर्शाया गया था जो सी ई पी डी नामक बीमारी से ग्राषित थी जिसके जीवंत चित्रण को छात्रों ने लोगो से समक्ष प्रस्तुत किया वही नर्सरी के छोटे – छोटे बच्चों ने वंडर्स ऑफ फेयरी टेल,क्लास फर्स्ट व सेकंड के बच्चों ने ए जर्नीअनफोल्ड्स, दो ने हार्मोनी ऑफ होप, थर्ड ने नेविगेटिंग स्कूल डेज, फोर्थ ने ग्रेटिट्यूड गाला, फिफ्थ डिजिटल लाइफ रियलिटीज, जैसे कार्यक्रमों के द्वारा सभी दर्शकों का मन मोह लिया।

विद्यालय प्रबंधक आर ०पी०सिंह जी ने इस विद्यालय की नींव रखने के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए बताया की किस तरह आज क्वीन्स पब्लिक स्कूल बच्चों के भविष्य निर्माण में अपना योगदान देकर प्रतिष्ठा की उच्च श्रेणी को छू रहा है जहाँ आज विद्यालय की शिक्षा पद्धति और शिक्षकों के अथक प्रयासों से इस महानगर के अविभाको का भी विद्यालय के प्रति विश्वास निरंतर बढ़ता जा रहा है, हमें ख़ुशी है की हम बच्चों के सर्वागीण शिक्षा और विकास करने में सक्षम है ।कार्यक्रम का संचालन पलक सनवाल,और विनय जोशी ने तनुजा पाठक और कुसुम रौतेला के नेतृत्व में किया।
विद्यालय के 30 बच्चों को सम्मानित किया गया जिन्होंने 95 परसेंट से ज्यादा अंक प्राप्त किए थे बोर्ड्स में, एवम् मयंक जोशी जिसने जे ई मैंस के टॉपर को भी स्मृति भेट प्रदान किया गया।
अंत में प्रशानिक अधिकारी श्री – विक्रम सिंह कार्की, उप प्रशासनिक अधिकारी श्रीमती स्नेहा कार्की, प्रधानाचार्य डॉक्टर- बी ० बी ० पांडे जी, प्रधानाध्यापिका श्रीमती कविता बिष्ट ने कार्यक्रम का समापन कर छात्रों की उज्जवल भविष्य और की कामनाओं के साथ एक गुरु के सम्मानित कर्तव्य को निभाते हुए जीवन के हर पल में साथ रहने के उधघोष की सभी छात्रों और अभिवाभको ने सरहाना की…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *