लक्ष इंटरनेशनल विद्यालय में क्रिसमस डे का भव्य आयोजन जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया । कक्षा 7 की छात्रा वैशाली मेहरा ने कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य किया कक्षा 6 की कनक ने इंग्लिश में भाषण व सानिया ने हिंदी भाषण से बच्चों को क्रिसमस के बारे में जानकारी दी ।कक्षा 7 एवं 8 के छात्र-छात्राओं ने एक नाटक द्वारा यीशु मसीह के कल्याणकारी कार्यों की प्रस्तुति दी ।नाटक में सुमित बिष्ट कक्षा 8 के छात्र ने यीशु मसीह का अभिनय किया इस नाटक द्वारा बच्चों ने संदेश दिया कि यीशु मसीह के स्पर्श मात्र से ही लोगों का कल्याण हो जाता था । नाटक में बच्चों द्वारा एक महिला का यीशु मसीह के वस्त्र को छूने मात्र से स्वस्थ होना दिखाया गया ।नाटक का संचालन कक्षा 7 की छात्रा यामिनी रावत द्वारा किया गया ।इसके बाद कक्षा 2 3 और 4 के छात्र छात्राओं द्वारा जिंगल बेल आकर्षक गाना प्रस्तुत किया गया । इस उपलक्ष में विद्यालय के प्रबंधक महोदय श्री मोहित शर्मा प्रधानाध्यापिका श्रीमती विभा शर्मा सहसंयोजीका मंजू भाकुनी ,अंजलि , इंदु , पूजा, दीक्षा, मंजुला, रश्मि गोयल, नीलम मेहरा, गीता जोशी ,पल्लवी, अलका, सीमा शोभा प्रसन्ना, पूनम,कल्पना, प्रभा ज्योति शर्मा एवं आर बी चौहान उपस्थित रहे।
अंत में प्रबंधक महोदय श्री मोहित शर्मा ने बच्चों का कहानी के द्वारा उत्साह वर्धन किया एवं बच्चों को सदैव आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।
लक्ष इंटरनेशनल स्कूल में क्रिसमस डे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया । बच्चों द्वारा केक काटा गया एवं सभी बच्चों का केक द्वारा मुंह मीठा कराया गया।








