पिथौरागढ़ – एंकर जम्मू कश्मीर के रत्नाचक स्थान में यूनिट -423 (1)Engr Sqn में तैनात सिपाही पंकज कन्याल देश की रक्षा करते हुए एक दुर्घटना में शहीद हो गये थे। आज पिथौरागढ़ जिले उनका उनके पैतृक निवास गोबराड़ी मुवानी स्थित घाट पर पूर्ण सैन्य सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया। इस दौरान सांसद अजय टम्टा, क्षेत्र विधायक सहित तमाम लोग मौजूद रहे।