

कमलावागांजा रोड स्थित लक्ष इंटरनेशनल स्कूल मे वार्षिक खेलकूद दिवस के दूसरे दिन भी सभी बच्चों में काफी उत्साह बना रहा। विनिंग हाउस-कस्तूरबा और झांसी हाउस रहे।7 स्टोन में प्रथम स्थान – गौरी , कनक, सानिया, शौर्य, दृशिल, तुषार, मयंक आदि रहे। कैरम में-प्रथम-उज्जवल पांडे, मनस्वी रावत द्वितीय -गौरव सिंह तृतीय स्थान मिस्टी रावत रहे। हो खो-खो खेल प्रतियोगिता में सुमित, वैशाली, यामिनी, भूमित, लक्ष, अथर्व, मुदित , रितेश ,गौरव डोगरा , आदि रहे। शॉट-पुट खेल प्रतियोगिता में प्रथम कार्तिक परगाई 13.6 फीट
द्वितीय भार्गव 10.11फीट तृतीय आस्था 10.05फीट रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजय प्रतिभागियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती विभा शर्मा जी ने मेडल व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन करते हुए विद्यालय के निर्देशक महोदय मोहित शर्मा जी द्वारा सभी बच्चों को विभिन्न खेलों का जीवन में महत्व समझाया तथा खेलों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित भी किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर विद्यालय के अध्यापक- अध्यापिका मंजू भाकुनी, अंजलि, विकास चौहान, अभिषेक लोहानी, सौरव गर्ग, योगेश रौतेला, प्रसन्न तिवारी, पूनम नेगी, ज्योति रानी, प्रभा राणा, कल्पना, सीमा पांडे, अलका मटेला, गीता जोशी, शोभा दानू, पल्लवी, नीलम मेहरा, दीक्षा पाठक, डॉ रश्मि गोयल, मंजुला कार्की, इंदु, पूजा बिष्ट आदि मौजूद थे।








