इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रही एशियन ओपन 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल चैंपियनशिप में कांडर वाला भानिया वाला के अमित कुमार ने देश और टीम के लिए गोल्ड मैडल जीत कर डोईवाला के साथ देश का नाम रौशन किया है ।
21 साल के निशानेबाज अमित कुमार, पूर्व राष्ट्रीय निशानेबाज संजय कुमार के बेटे है और भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
राष्ट्रीय निशानेबाज अमित ने निशानेबाजी की बारीकियां अपने शूटर पिता संजय कुमार से सीखी और आज देश के लिए विदेशी धरती पर तिरंगा फहराते हुए गोल्ड पर निशाना साधा।
अमित में यह गोल्ड टीम स्पर्धा में जीता।
जकार्ता में 5 जनवरी से 18 जनवरी तक एशियन ओपन चैंपियनशिप चलेगी।
उत्तराखंड के निशानेबाज की इस उपलब्धि पर क्षेत्र को गर्व हैं।