बियरशिबा सीनियर सेकेंडरी स्कूल, हल्द्वानी के प्रांगण से श्री राम की शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा को प्रधानाचार्य श्री आर०एन० ठाकुर, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीना सती, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सीमा जोशी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा यात्रा की अध्यक्षता कॉडिनेटर श्रीमती अनिता बिष्ट के द्वारा की गई। इस शोभा यात्रा में बच्चों को भगवान श्री राम माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की पारंपरिक वेशभूषा में तैयार किया गया था।
यह यात्रा विद्यालय से प्रारम्भ होकर आवास विकास सुभाष नगर, तिकोनिया, अम्बिका बिहार से होते हुए विद्यालय वापस आई। जहाँ पर स्थान-स्थान पर लोगों ने भगवान श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी का फूलमालाओं व तिलक लगाकर स्वागत किया। इसमें 410 बच्चों ने प्रतिभाग किया। यह यात्रा 120 मीटर लंबी थी। बच्चों के द्वारा लगाए गए उद्घोषों से सारा माहौल गुंजायमान हो गया। इस शोभा यात्रा में विद्यार्थियों के साथ-साथ विद्यालय की शिक्षकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें श्री आनन्द बिष्ट, किरन बिष्ट, मीना बिष्ट, एकता भाकुनी, पूनम बिष्ट, प्रभा महर, दिव्या पन्त, पूजा नेगी, गार्गी कौशिक, ज्योति मिश्रा, हिमानी काण्डपाल, योगिता क्वारबी, भावना मेहरा, अंकिता लोशाली, सुनीता पाण्डे थे।
आज ही के दिन एन०एन०डी० मेमोरियल आर्ट प्रतियोगिता 2024 का भी आयोजन भी किया गया। जिसमें लगभग 13 विद्यालयों के 65 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें संबंधित विद्यालयों के अध्यापकगण भी अपने अपने विद्यार्थियों के साथ उपस्थित थे। प्रतियोगिता प्राइमरी, जूनियर, सीनियर तीन स्तरों में आयोजित की गई। प्राइमरी स्तर के लिए ‘माई स्वीट होम’ जूनियर स्तर के लिए ‘समथिंग देट मेक लाफ’ सीनियर स्तर के लिए ‘कुमाऊँनी वेडिंग सीन’ प्रतियोगिता का शीर्षक दिया गया। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बड़ी उमंग के साथ प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा निर्धारित शीर्षकों को अपनी कल्पना का रंग भरते हुए बड़े सुंदर, मनमोहक, व उत्कृष्ट तरीके से उकेरा गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन निशी वर्मा द्वारा किया गया।