भाजपा का लाभार्थी जन सम्पर्क अभियान,आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारी पूरी….मुकेश बेलवाल

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी अब जोर पकड़ती दिखाई दे रही हैं, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं को लोगों तक पहुंचा रहे हैं
वही इसी क्रम में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने हल्द्वानी के गौलापार क्षेत्र के बूथ नंबर 116 में मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल के नेतृत्व में केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पा रहे लाभार्थियों से मुलाक़ात की साथ ही हर बूथों पर किसान सम्मान निधि तथा अन्य योजनाओं का लाभ पा रहे है लाभार्थियों से जानकरी भी ली और केंद्र सरकार द्वारा मिल रही सहायता को सरल एप के माध्यम से लाभार्थियों को जोड़ा भी गया!

मंडल अध्यक्ष मुकेश बेलवाल ने कहा लोकसभा चुनाव की तैयारी हो चुकी है और इसी क्रम में भाजपा द्वारा लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है, भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता लाभार्थियों से मुलाकात कर रहे हैं और यह जान रहे हैं कि केंद्र सरकार द्वारा जो योजनाएं है वह लाभार्थियों को मिल पा रही है या नहीं उनसे फीडबैक लिया जा रहा है और सरल सॉफ्टवेयर के माध्यम से उसको हम अपडेट कर रहे हैं ताकि लाभार्थियों को योजना का लाभ मिलने में कोई परेशानी ना होने पाए!

साथ ही नैनीताल लोकसभा सीट से अजय भट्ट को फिर से टिकट दिए जाने पर मुकेश बेलवाल ने पार्टी आला कमान का धन्यवाद करते हुए आभार जताया वहीं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रकाश गरर्जोला ने कहा की किसी भी चुनाव के लिए बीजेपी पहले से ही तैयार रहती है लोकसभा चुनाव के भाजपा ने 6 महीने पहले ही अपनी तैयारी पूरी कर ली है और नैनीताल लोक सभा सीट से अजय भट्ट को पुनः टिकट दिए जाने पर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है, केंद्र सरकार और राज्य सरकार की कथनीऔर करनी में कोई अंतर नहीं है, जनता से जो वादा किया उसको भारतीय जनता पार्टी में पूरा कर दिखाया है,आगामी लोकसभा चुनाव में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता के आशीर्वाद से 400 का आंकड़ा पार करने में सफल रहगे….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *