हल्द्वानी। एमआईईटी कुमाऊं कॉलेज द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान उपस्थित संस्थान के कार्यकारी निदेशक डॉ तरुण सक्सेना, प्रबंध निदेशक डॉ बीएस बिष्ट, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन के सीईओ डॉ कमल रावत और मीडिया हेड अजय चौधरी ने बतया की 11 मार्च से 12 मार्च तक दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जाएगा। जिसका विषय सतत विकास के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रहेगा। डॉ तरुण सक्सेना ने बताया की कांफ्रेंस का आयोजन यूकॉस्ट और यूसर्क के तत्वाधान में किया जा रहा है। जिसमें कुमाऊँ यूनिवर्सिटी, नैनीताल, मुक्त विश्वविद्यालय हल्द्वानी, स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली, उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखंड, एसीआईसी देवभूमि फाउंडेशन भी सहयोगी हैं। कांफ्रेंस में विभिन्न 8 विषयों पर लगभग 250 से अधिक शोधार्थी अपनी शोध को प्रस्तुत करेंगे। इस कांफ्रेंस का मुख्य उद्देश्य देश विदेश में चल रहे शोध को उत्तराखंड के सतत विकास से जोड़ना है। कॉन्फ्रेंस में साउथ अफ्रीका, चीन, जर्मनी, यूनाइटेड स्टेट, हंगरी आदि विदेश से शोध पत्र शामिल हैं। कॉन्फ्रेंस में कल उत्तराखंड से कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत , पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड एवं पूर्व राज्यपाल महाराष्ट्र भगत सिंह कोश्यारी, कुमाऊं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो डी एस रावत, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर ओ पी एस नेगी, उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशक सीडी सुधा आदि मौजूद रहेंगे।