कांग्रेस से युवा प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने किया नामांकन…

:: लोकसभा चुनाव को लेकर बोले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य

:: हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा पार्टी ने युवा प्रत्याशी को टिकट देकर युवाओ में जोश भरा है..

क़ाग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पहले बड़ी संख्या में रैली के साथ कांग्रेस कार्यकर्ता रुद्रपुर कलेक्ट्रेट पहुंचे। प्रकाश जोशी के साथ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़, नानकमत्ता विधायक गोपाल सिंह राणा, हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश आदि मौजूद रहे।
विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि युवा नेता को टिकट देकर कांग्रेस ने युवाओं में जोश भरने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को लेकर वह जनता के बीच जाएंगे और पांचो सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीतेंगे। युवा कांग्रेस के नेता सुमित्रा भुल्लर ने कहा कि भाजपा का राज अब खत्म होने वाला है। कांग्रेस देश में अपनी सरकार बनाएगी और उसके बाद भाजपा के भ्रष्टाचार के कारनामों को उजागर किया जाएगा।

वही हल्द्वानी में आज नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने लोकसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा देश की जनता ने परिवर्तन का मन बना लिया है, पिछले कई सालों से केंद्र और राज्य सरकार का कामकाज पूरी तरह से निराशाजनक रहा है यशपाल आर्य ने कहा 2014 के लोकसभा चुनाव से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव तक हर मुद्दे बदले हैं महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार, पलायन बिगड़ती कानून व्यवस्था, उत्तराखंड के जल जंगल जमीन को निजी हाथों में दिए जाने अंकित भंडारी हत्याकांड जैसे कई अहम मुद्दे हैं जो आज भी जनता के दिमाग में है प्रदेश के अंदर विकास अवरुद्ध हो गया है संवैधानिक संस्थाओं पर अवैध कब्जा किया जा रहा है जिससे लोकतंत्र की हत्या हो रही है उन्होंने कहा कार्यकर्ताओं के अंदर उत्साह का माहौल है उनके सभी लोकसभा प्रत्याशी पूरे तरीके से मजबूत हैं और 2024 के चुनाव में कांग्रेस को सफलता हासिल होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *