एमआईईटी कुमाऊँ में भारतीय शिक्षक मण्डल के स्थापना दिवस पर “विजन फॉर विकसित भारत” पर हुई कार्यशाला

देहरादून। एमआईईटी कुमाऊँ, हल्द्वानी में भारतीय शिक्षक मण्डल के 55 वें स्थापना दिवस के अवसर पर “विजन फॉर विकसित भारत” के अन्तर्गत लेखन प्रतियोगिता, पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डॉ मनमोहन सिंह चैहान, कुलपति गोविन्द बल्लभ पंत विश्वविद्यालय पंतनगर, विशिष्ट अतिथि डॉ बीएस बिष्ट प्रान्त संघ चालक एवं प्रबन्ध निदेशक, एमआईईटी कुमाऊँ हल्द्वानी, डॉ अतुल जोशी प्रान्त प्रचार प्रमुख, डॉ सन्दीप विजय, प्रान्त मंत्री एवं डॉ ओपीएस नेगी, कुलपति उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, मुख्य वक्ता सह सम्पर्क प्रमुख डॉ हरीश रौतेला तथा डॉ तरूण सक्सेना, प्रान्त सहमंत्री द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम का संचालन एमआईईटी कुमाऊँ के निदेशक डॉ तरूण सक्सेना द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता द्वारा कहा गया कि विकसित भारत के लिए महर्षि अरविन्द के द्वारा दिए गए मार्ग के अनुसार बढ़ना होगा कोविड के बाद विकसित पश्चिम के सभी देश धाराशायी हो गए। भारत भारतीय मानक के अनुसार विकसित हो ऐसी हमारी संकल्पना हो। और बताया गया कि आधुनिक भारत में लोगों के खातों मे सरकार द्वारा पैसा स्थानान्तरित किया जाता है ताकि उचित व्यक्ति तक पैसा पहुँचे।

इसी क्रम में यह भी बताया गया कि गाँव में अब महिलाओं को ग्रामों में उज्जवला योजना द्वारा फ्री गैस कनैक्शन सरकार द्वारा उपलब्ध कराया गया है ताकि पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके साथ ही भारतीय शिक्षा पद्धति पर भी प्रकाश डाला गया।इस अवसर पर डॉ सन्दीप विजय, प्रान्त मंत्री भारतीय शिक्षक मण्डल, डॉ पीडी पंत कुलसचिव उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय, डॉ0 एचसी पाण्डे कुलसचिव बिरला इन्सट्टीयूट भीमताल, डॉ एमके पाण्डे, निदेशक एटीआई हल्द्वानी, डॉ एलपीवर्मा प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय शीतलाखेत, डॉ छाया शुक्ला, श्री अंकित सूंदरयाल प्रान्त सह संगठन मंत्री दीपक, कौशल, डॉ एस एन ओझा, डॉ एलएमआईईटी कुमाऊँ के नर्सिंग विभाग की प्राचार्या ललिता बिष्ट, प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष तारा दत्त तिवारी, कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमा नेगी, कृष्णा बेलवाल, विनोद बुढलाकोटी एवं समस्त अध्यापकगण, छात्र-छात्राएं एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *