सीबीएसई की 10th &12th परीक्षा मे इंपिरियम पब्लिक स्कूल के छात्रों का शानदार प्रदर्शन….

सीबीएसई द्वारा 10th तथा 12th का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें इंपिरियम पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा कक्षा 10 व 12 में बच्चों का रिजल्ट 100% रहा। इंपिरियम स्कूल द्वारा पिछले तीन लगातार तीन वर्षों से विद्यार्थियों के रिजल्ट में बढ़ोतरी प्रदर्शित की गई है। कक्षा 10 की छात्रा मान्या कार्की ने 97% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया साथ ही रोहन पचवारी के 96%, हरिओम 95%, कमल कार्की 92.6% खुशी रैकवाल 91.6%,हितेश जंतवाल 90.4%महिमा रजवार 90.6% के साथ विद्यालय में अवल रहे विद्यालय में दसवीं के 25% से अधिक बच्चो ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर के स्कूल और अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि पुरे छेत्र का गौरव बढ़ाया I विद्यालय परिवार की ऒर से सभी उत्तीर्ण विद्यार्धियों को बधाई दी गयी एव मैनेजमेंट तथा प्रधानआचार्य ने सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर सभी शिक्षको को बधाई दी l विद्यालय प्रबंधक श्री करणवीर गंगोला जी प्रधानाचार्य श्रीमती राधा ऐंठनी तथा समस्त अध्यापक और अध्यापकों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *