सीबीएसई द्वारा 10th तथा 12th का रिजल्ट घोषित हुआ जिसमें इंपिरियम पब्लिक स्कूल के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा कक्षा 10 व 12 में बच्चों का रिजल्ट 100% रहा। इंपिरियम स्कूल द्वारा पिछले तीन लगातार तीन वर्षों से विद्यार्थियों के रिजल्ट में बढ़ोतरी प्रदर्शित की गई है। कक्षा 10 की छात्रा मान्या कार्की ने 97% अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया साथ ही रोहन पचवारी के 96%, हरिओम 95%, कमल कार्की 92.6% खुशी रैकवाल 91.6%,हितेश जंतवाल 90.4%महिमा रजवार 90.6% के साथ विद्यालय में अवल रहे विद्यालय में दसवीं के 25% से अधिक बच्चो ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर के स्कूल और अपने माता पिता का ही नहीं बल्कि पुरे छेत्र का गौरव बढ़ाया I विद्यालय परिवार की ऒर से सभी उत्तीर्ण विद्यार्धियों को बधाई दी गयी एव मैनेजमेंट तथा प्रधानआचार्य ने सत प्रतिशत परीक्षा परिणाम आने पर सभी शिक्षको को बधाई दी l विद्यालय प्रबंधक श्री करणवीर गंगोला जी प्रधानाचार्य श्रीमती राधा ऐंठनी तथा समस्त अध्यापक और अध्यापकों द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।