हल्द्वानी के प्रतिष्ठित बियरसीबा सीनियर सकेंडरी स्कूल के 12वीं के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए विद्यालय के प्रबंधक फाउंडर मैनेजर निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलकराज तलवार, प्रेसिडेन्ट निरुपेन्द्र भट्ट तलवार, सिंह के समस्त गुरुजनों ने हर्ष के साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सीबीएसई की बारवी की परीक्षा मे अंकुश सिंह अधिकारी ने 98%, कल्पित चौधरी 97.2%,अंशुल कीर्ति 97%, दिवीज सक्सेना 96.8%, तथा विपिन चंद्र ने 95.4% प्रतिशत अंको के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया!