CBSE परीक्षा मे क्वीन्स इन छात्रो ने किया स्कूल का नाम रोशन…

शिक्षा के क्षेत्र मे शुमार क्वीन्स पब्लिक स्कूल के छात्रों ने वो कर दिखाया जो हर स्कूल का सपना होता है आज टोपेर्स की बहुत बड़ी लिस्ट क्वीन्स पब्लिक स्कूल के पास सुरक्षित पड़ी है जो बरबस सबूत है उसका जो स्कूल प्रबंधक आर पी सिंह हमेशा से कहते आएं है की उच्च मानको की शिक्षा देना हमारा कर्तव्य, जो प्रत्येक छात्रों के जीवन को सकारात्मक दिशा और बल दे सके ताकि प्रत्येक छात्र और अविभावक कह सके THANK YOU QUEEN’S स्कूल प्रबंधकआर पी सिंह और प्रबंधिकाका श्रीमती लिली सिंह के सपनों को साकार करते हुए आज छात्रों के भविष्य के परिणाम सामने आए जहां देखते ही लगा पब्लिक स्कूल के छात्र भविष्य में कहीं भी विश्व मैं अपनी अमिट छाप छोड़ जाएंगे…… आज दसवीं की परीक्षा का परिणाम हमारे बीच है जहाँ छात्राओं और छात्रों ने जो प्रदर्शन किया उसकी कोई काट नहीं लगती…सीबीएसई की 10th की परीक्षा का परिणाम सामने आने के बाद क्वीन्स पब्लिक स्कूल छात्रा मानवी सनवाल 96%,रिनी नबियाल 91.8%,लावण्मा सोनल 90.2%,मिलन प्रकाश 89.2% व छात्र अंश प्रभाकर 88% टापर्स की सूची मे अपना नाम दर्ज कराने मे सफल रहे!

वही बात करें 12th परीक्षा की तो . (विज्ञान वर्ग) से कार्तिक कुमार 94.2%, अजय महरा 94%,दिव्या रजवार 91.4%,निकिता 90%,वाणिज्य वर्ग,ऋतिक 92.7%,कोमल 92.6%,जिया 90% अंको के साथ अव्वल रहे,स्कूल प्रबंधक आर पी सिंह व प्रबंधिका लिली सिंह के साथ समस्त शिक्षक व शिक्षिकाओं मे छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनायें दी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *