एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ, हल्द्वानी में शुरू हुआ स्पोर्टस….

एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ, हल्द्वानी में स्पोर्टस मीट 2024 का आयोजन 26.दिसम्बर से 30.दिसम्बर.2024 तक किया जाएगा। प्रथम दिवस में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ कुलपति प्रो0 सतपाल सिंह बिष्ट, एम0आई0ई0टी0 कुमाऊँ के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 बी0एस0 बिष्ट, निदेशक डाॅ0 तरूण सक्सेना, नर्सिंग विभाग की प्राचार्या प्रो0 उषा बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।

सर्वप्रथम कुलपति महोदय द्वारा छात्र-छात्राओं को मसाल जलाकर खेलकूद की शुरूआत की। कुलपति महोदय ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में बढ़चढकर प्रतिभाग करने का आहवाहन किया। छात्र-छात्राओं को बताया गया कि टैलेन्ट हन्ट द्वारा अपने अन्दर की कला को पहचानकर अपने हुनर को पहचाने। संस्थान के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 बी0एस0 बिष्ट द्वारा छात्र-छात्राआंे को खेलकूद से भी आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान के निदेशक डाॅ0 तरूण सक्सेना द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया कि हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। खेलकूद से शरीर का सर्वांगीण विकास होता है। तत्पश्चात नर्सिंग, प्रबन्धन, कम्प्यूटर साइंस एवं पैरामेडिकल के छा़त्र-छात्राओं द्वारा परेड कर खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी। प्रथम दिवस में बैडमिन्टन, रस्सी प्रतियोगिता, कबड्डी, फुटबाॅल एवं चैस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

100 मी0 रेस में बी0पी0टी0 पाठ्यक्रम की छात्रा कोमल ने प्रथम, पुरूष वर्ग में बी0बी0ए0 द्वितीय वर्ष के मोहित भण्डारी, 400 मी0 रेस में बी0एस-सी0 नर्सिंग के छात्र सौरभ पाठक, छात्रा वर्ग में बी0एम0आर0आई0टी0 की प्रियांशी, टैग आॅफ वार में नर्सिंग की छात्राएँ, पुरूष वर्ग में बी0बी0ए0 के छात्र विजेता रहे। इस अवसर पर प्रबन्धन विभाग के विभागाध्यक्ष श्री तारा दत्त तिवारी, कम्प्यूटर विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती हेमा नेगी, पैरामेडिकल विभाग की उपप्राचार्या प्रो0 शैफाली कपूर एवं प्रियंका जोशी शेखर सुनता ललिता टाकुली आकांक्षा जोशी श्री मोहित सुयाल, श्री वत्सल शर्मा, श्रीमती आयुषि उपाध्याय, कु0 कविता, श्री चरनजीत, श्रीमती सोनम भण्डारी, श्रीमती आरजू उमर, श्री कौशलेन्द्र सिंह रावत, श्री विनोद बुढलाकोटी, श्री गोविन्द भट्ट, श्री कृष्णा बेलवाल आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *