यूयूएसडीए द्वारा किये जा रहे विकास कार्य संतोषजनक, नगर आयुक्त ने किया निरिक्षण..

जिलाधिकारी महोदय के निर्देशों के अनुपालन में नगर आयुक्त हल्द्वानी- काठगोदाम द्वारा एडीबी वित्तपोषित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत नगर क्षेत्र में पेयजल एवं सीवरेज परियोजना में सड़क पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण में सर्वप्रथम वार्ड 34 में चांदमारी, आदर्श नगर, तपोवन कॉलोनी एवं शिवालिक विहार में पेयजल लाइन बिछाने के उपरान्त पूर्ण किये जा चुके सड़क पुनर्निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया गया।

वही वार्ड-48 में कृष्णा विहार एवं त्रिलोक नगर में सीवरेज कार्य के उपरान्त सड़क पुनर्निर्माण के गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया गया। अन्त में वार्ड-59 में गणपति विहार कॉलोनी में सीवरेज कार्यों के उपरान्त सड़क पुनर्निर्माण के गतिमान कार्यों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त द्वारा सड़क की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया तथा सड़क पुनर्निर्माण के गतिमान कार्यों में सुरक्षा की दृष्टि से निर्माण स्थल पर साइनेज / संकेतक लगाने एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये गये,

साथ ही परियोजना प्रबन्धक, यू.यू.एस.डी.ए., हल्द्वानी को सड़क पुनर्निर्माण कार्यों की गति बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया।वर्तमान में एडीबी वित्तपोषित हल्द्वानी परियोजना के अंतर्गत पेयजल एवं सीवरेज परियोजना में लगभग 180 किमी० पेयजल लाईन तथा 16 किमी० सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य पूर्ण कर दिया गया है। परियोजना में दो ऊर्ध्वाधर जलाशय (एस-बैंड तथा ऊषा रूपक कॉलोनी) तथा दो नलकूप (रीवर वैली एवं हल्दीखाल) का निर्माण कार्य प्रगति पर है। परियोजना में रकसिया नाले के आउटफॉल के निर्माण का कार्य प्रगति पर है जिसमें लगभग 700 मी० नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कर दिया गया है।

उपरोक्त बिछाई गई पेयजल लाईन में 45 किमी० हाइड्रोटेस्टिंग का कार्य पूर्ण कर दिया गया है तथा शेष पर कार्य प्रगति पर है। परियोजना के अंतर्गत लगभग 3 किमी० सड़क मरम्मत / पुनर्निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।स्थलीय निरीक्षण के दौरान श्रीमती ऋचा सिंह, नगर आयुक्त के अतिरिक्त श्री गणेश भट्ट, सहनगर आयुक्त, श्री कुलदीप सिंह, परियोजना प्रबन्धक, श्री नीरज उपाध्याय, परियोजना प्रबन्धक, यू.यू.एस.डी.ए., श्री नवल नौटियाल, सहायक अभियन्ता, नगर निगम, श्री अनिल परिहार, सहायक अभियन्ता, यू.यू.एस.डी.ए., श्री नासिर खान, टाटा कन्सलटैन्सी, श्री दीन दयाल पाण्डे, सहायक अभियन्ता, यू.यू.एस.डी.ए., श्री रोहित जोशी, सहायक अभियन्ता, यू.यू.एस.डी.ए. आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *