
बीते दिवस वार्ड 48 मे मारपीट वह तोड़फोड़ घटना को लेकर तिरुपति सीमेंट प्रोडक्ट्स के महाप्रबंधक द्वारा पार्षद मुकुल बलूटिया व उनके भाइयों सहित अन्य लोगों के खिलाफ हर मुखानी में तहरीर दी गई जहां कंपनी के जीएम सचिन यादव ने आरोप लगाते हुए कहा की UUSDA शहरी विकास विभाग के अंतर्गत ADB वित्त पोषित परियोजना में हमारी कंपनी तिरुपति सीमेंट्स प्रोडक्ट्स, नई दिल्ली द्वारा हल्द्वानी शहर में पेयजल एवं सीवरेज के कार्य किए जा रहे हैं।


जहाँ कुछ अराजक तत्व एवं वर्तमान पार्षद द्वारा (T.C.P) कंपनी के स्टोर में मजदूरों पर जानलेवा हमला किया गया. जिसमे कई मजदूर घायल हो गए एवं तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इतना ही नहीं उक्त लोगों के द्वारा स्टोर में खड़े वाहनों एवं मशीनरी में भी तोड़ फोड़ की गई. एवं वहां रखे सरकारी समान को भी क्षतिग्रस्त किया गया..उक्त सभी लोग शराब के नशे में धुत्त थे एवं बार बार जान से मारने की धमकी दे रहे थे. गौरतलब है कि TCP कंपनी हल्द्वानी शहर में जलापूर्ति एवं सीवर कार्य कर रही है, उक्त घटना के बाद कंपनी के कर्मचारी एवं मजदूरों में डर का माहौल है एवं वो काम छोड़ कर भागने को मजबूर हैं. इस घटना के बाद परियोजना का काम बाधित हो रहा है जिस घटना के बाद कंपनी ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है !








