

भीमताल। माइंड पावर यूनिवर्सिटी के चार छात्रों का प्रतिष्ठित मार्केट रिसर्च कंपनी यूनिवदातोस में हुआ है। कंपनी ने माइंड पावर यूनिवर्सिटी परिसर में इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया। जिसमें बीबीए और एमबीए से प्रशांत टम्टा, हर्ष वर्धन डबराल, विवेक उप्रेती एवं नमन शाह चयनित हुए। छात्रों को अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ा। चयनित छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा यह उनके लिए बड़ा गर्व का पल है।


यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. योगेश कुमार ने छात्रों की इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर तथा छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा की शिक्षा हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह न केवल हमें ज्ञान देती है, बल्कि हमें एक बेहतर इंसान बनने की दिशा भी दिखाती है। शिक्षा के माध्यम से हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। शिक्षा हमारी सोच, विचार और समाज में योगदान करने की क्षमता को विकसित करती है। शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन में हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करती है। माइंड पावर यूनिवर्सिटी का उद्देश्य ही यहां आने आने वाले छात्रों के सर्वांगीण विकास करना है, यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ. योगेश कुमार ने यहां मौजूद फैकेल्टी द्वारा छात्रों के आधुनिक शिक्षा के उच्चतम मापदंडो पर खडा उतरने के लिए किये जा रहे सार्थक प्रयासों की सराहना की !








