नागपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर पतंजलि योगपीठ के आचार्य बालकृष्ण ने कड़ा रुख अपनाया है। उन्होंने साफ कहा कि धार्मिक हिंसा भड़काने वालों के लिए इस सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है।आचार्य बालकृष्ण ने औरंगजेब की मजार हिंसा में हिंदुओं पर हुए हमले और उनके घरों पर आक्रमण की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि समाज को जोड़ने की जरूरत है, तोड़ने की नहीं।बालकृष्ण ने अपील की कि हर धर्म और समुदाय को शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं हो सकती और ऐसे कृत्यों से समाज को सिर्फ नुकसान होता है।इस बीच, नागपुर पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। प्रशासन ने शहर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया है और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।









