मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत पानी का पाइप फटा….

मसूरी में पेयजल की समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा 144 करोड़ रुपये की मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत मसूरी क्षेत्र में पानी की लाइन बिछाने के साथ वाटर टैंक बनाये गए है परन्तु पाइप लाइन बीछाते हुए कई जगहो पर पानी के ज्यादा प्रेशर होने के कारण लाइन के ज्वाइंट खुल जा रहे है जिससे हजारो की मात्रा में पानी की बर्बादी हो रही है व स्थानीय लोगों को भी काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को मसूरी कैंपटी रोड पर होटल वाइल्ड फ्लावर के समीप सड़क के नीचे जा रही पेयजल लाइन का ज्वाइंट खुल गया जिससे सड़क का एक भाग क्षतिग्रस्त हो गया व पानी का तेज प्रेशर से क्षेत्र जलमग्न हो गया वह पानी के तेज बहाव से पहाड़ी से मलबा मुख्य सड़क पर आकर एकत्रित हो गया जिसमें मुख्य सड़क दोनों ओर से बाधित हो गई जिससे कारण सडक के दोनो ओर वाहनों का लम्बा जाम लग गया। पाइप लाइन फटने की सूचना पर जल निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पेयजल की पंपिंग को बंद कराया गया। अधिकारियों द्वारा मुख्य सड़क पर ओ मलबे को साफ कराकर माग्र को यातायात के लिये सुधार किया गया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि मसूरी यमुना पंपिंग योजना के तहत किये गए गुणवत्ताहीन कार्य की समय समय पर पोल खुलती रहती है वह पूर्व में भी कई बार पेयजल की लाइने क्षतिग्रस्त हो गई है। जल निगम के अधिशासी अभियंता संजीव वर्मा ने कहा कि मसूरी यमुना पंपिग योजना के तहत मसूरी तक करीब 17 किलोमीटर में पानी की लाइन डाली गई है जिसमें कई जगहो पर पेयजल लाइन के ज्वाइंट पर अत्यधिक पानी का प्रेशर आने से खुल जा रहे है जिस कारण दिक्कत आ जाती है उन्होंने कहा कि मंगलवार को फटी पाइप लाइन को ठीक करा दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *