
हरिद्वार की खानपुर रेंज में वन विभाग के नियमों की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है। प्रशिक्षणाधीन वन संरक्षक रजत सुमन ने वन रेंज क्षेत्र में वनकर्मियों को मांस खाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और जांच शुरू कर दी गई। वन विभाग के नियमों के अनुसार, संरक्षित क्षेत्रों में मांसाहार पूरी तरह प्रतिबंधित है, ऐसे में यह गंभीर मामला माना जा रहा है। मुख्य आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है ! डीएफओ के अनुसार, खानपुर रेंज में यह सूचना मिली थी कि वहां संरक्षित प्रजातियों के जीवों को लाया जा रहा है। इस पर टीम ने जांच की और पूछताछ के बाद एक मुख्य आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। वन विभाग ने साफ कर दिया है कि जंगलों और वन्यजीवों के संरक्षण में लापरवाही बरतने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा!









